कोझिकोड विमान हादसा / PM मोदी ने जताया दुख, केरल के CM पी. विजयन से की बात

By: Pinki Fri, 07 Aug 2020 11:30:17

कोझिकोड विमान हादसा / PM मोदी ने जताया दुख, केरल के CM पी. विजयन से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझिकोड में हुए विमान हादसे को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से फोन पर बात की है। उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी ली। हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम हस्तियों ने इस हादसे पर दुख जताया है। दुबई से आ रहे एयर इंडिया के विमान में चालक दल के सदस्यों समेत कुल 191 लोग सवार थे। हादसे में पायलट कैप्टन दीपक साठे समेत 16 लोगों की मौत की खबर है।

हादसे पर दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'कोझिकोड में हुए हादसे से दुखी हूं। अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हों, इसके लिए प्रार्थना। हादसे को लेकर केरल के सीएम पी. विजयन से बात की है। अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और प्रभावितों को हर तरह की मदद पहुंचा रहे हैं।'

kozhikode plane crash news,kozhikode international airport,kozhicode airport plane crash,karipur plane crash,dubai to calicut flight crashed,news ,कोझीकोड प्लेन क्रैश, केरल प्लेन क्रैश, कालीकट विमान हादसा, एयर इंडिया एक्सप्रेस प्लेन क्रैश

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से भी बताया गया, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कारीपुर विमान हादसे को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजय से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने पीएम को बताया कि कोझिकोड और मलप्पुरम के जिला कलेक्टरों के साथ अधिकारियों की एक टीम और आईजी अशोक यादव एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन में हिस्सा ले रहे हैं।'

बता दे, कारीपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर यह हादसा शाम 7:41 बजे हुआ। प्लेन दुबई से लौट रहा था। रनवे से ओवरशूट होने के बाद प्लेन 35 फीट गहरी खाई में गिरकर दो टुकड़ों में बंट गया। न्यूज एजेंसी यूएनआई के मुताबिक, मल्लापुरम के एसपी ने बताया कि हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई। इनमें एक पायलट, तीन महिलाएं और एक पुरुष यात्री शामिल है। वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया की यह फ्लाइट IX-1344 दुबई से लौट रही थी। इसमें कुल 191 लोग सवार थे। इनमें 128 पुरुष, 46 महिलाएं, 10 बच्चे और 5 क्रू मेंबर्स थे। कम से कम 40 यात्री घायल हैं। हादसे में जान गंवाने वाले पायलट का नाम विंग कमांडर दीपक वसंत साठे बताया जा रहा है। वे पहले एयरफोर्स में थे।

ये भी पढ़े :

# केरल / रनवे पर फिसलकर दो हिस्सों में बंट गया एयर इंडिया का विमान, पायलट सहित 14 की मौत

# 10 साल पहले भी हुआ था ऐसा ही विमान हादसा, एयर इंडिया का ही था प्लेन, दुबई से ही आ रहा थी फ्लाइट

# कोझिकोड के विमान हादसे की पहली तस्वीरें

# कोझिकोड में रनवे पर एयर इंडिया का विमान क्रैश, दो हिस्सों में टूटा, 189 यात्री थे सवार, दोनों पायलटों की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com