केरल / शादी में शामिल होने के बाद 43 लोग निकले कोरोना संक्रमित, सभी पर मामला दर्ज

By: Pinki Mon, 27 July 2020 1:47:20

केरल / शादी में शामिल होने के बाद 43 लोग निकले कोरोना संक्रमित, सभी पर मामला दर्ज

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14.36 लाख के पार हो गया है। रविवार को 48 हजार 931 केस आए। यह संक्रमितों का दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। भारत में लगातार 5 दिन से 45 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या अब 14 लाख 36 हजार 18 हो गई है।

उधर, केरल के कासरगोड में शादी में शामिल होने के बाद 43 लोग संक्रमित पाए गए हैं। दुल्हा और दुल्हन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। शादी 17 जुलाई को हुई थी। जानकारी मिलने के बाद सभी का टेस्ट कराया गया था। इसमें शामिल हुए सभी लोगों पर महामारी कानून के तहत मामला दर्ज किया है। जिला कलेक्टर ने शादी में शरीक हुए लोगों से तुरंत सेल्फ क्वारैंटाइन होने के लिए कहा है।

बता दे, केरल में कोरोना वायरस का विस्फोट जारी है। राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार 103 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 18 हजार 98 पहुंच गया। इसके अलावा राज्य में 1.5 लाख से अधिक लोग निगरानी में हैं। वर्तमान में 9 हजार 420 लोग बीमारी का इलाज करा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित पांच मरीजों की मौत हो गई जिससे राज्य में मृतकों की संख्या 60 तक पहुंच गई। मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटों में 1 हजार 49 लोग संक्रमण से ठीक हुए हैं। राज्य में संक्रमणमुक्त हो चुके लोगों की संख्या 8 हजार 613 हो गई है।

ये भी पढ़े :

# युवक को टक्कर मारने वाली थी बेकाबू JCB, बोलेरो ने बचा ली जान, VIDEO वायरल

# भारत की चीन पर एक और डिजिटल स्ट्राइक, अब 47 एप्स पर लगाया बैन

# तेलंगाना / बेड से गिरा कोरोना मरीज, तड़प-तड़पकर कर हुई मौत

# कोरोना के खिलाफ जंग में अब टेस्टिंग पर जोर, PM मोदी आज करेंगे 3 टेस्टिंग लैब्स का उद्घाटन

# कोरोना / देश में बढ़ाई गई टेस्टिंग की रफ्तार, 24 घंटे में हुए पांच लाख से अधिक टेस्ट

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com