मरीना बीच पर करुणानिधि को दी गई समाधि, उमड़ा जनसैलाब
By: Priyanka Maheshwari Wed, 08 Aug 2018 8:12:32
तमिलनाडु के 5 बार मुख्यमंत्री रहे DMK चीफ एम. करुणानिधि को आज शाम चेन्नै
के मरीना बीच पर समाधि दे दी गई। इस मौके पर उनके हजारों समर्थक और पूरा
परिवार मौजूद रहा। उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया।
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) प्रमुख एम करुणानिधि की समाधि मरीना बीच पर बनेगी या नहीं इसका फैसला आ गया है। इस मामले में मद्रास उच्च न्यायालय में चल रही सुनवाई पूरी हो गई है। कार्ट ने कहा कि एम करुणानिधि का अंतिम संस्कार मरीना बीच पर ही होगा। इस फैसले के बाद मरीना बीच पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। वहांं करुणानिधि को दफनाए जाने की तैयारियां पूरी कर ली गईं। करुणानिधि को दफनाने के लिए यहां क्रेन के जरिये एक बड़ा गड्ढा खोदा गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाधी ने करुणानिधि के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव के अलावा यूपी के पूर्व सीएम और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी यहां पहुंचकर करुणानिधि को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दरअसल, तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और DMK प्रमुख एम करुणानिधि का मंगलवार शाम करीब 6.10 बजे 94 साल की उम्र में निधन हो गया था। करुणानिधि ने चेन्नई के कावेरी अस्पताल में आखिरी सांस ली थी। करुणानिधि के निधन की खबर से पूरे देशभर में शोक की लहर है। करुणानिधि का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए चेन्नई के राजाजी हॉल में रखा गया है। उनके अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ रहे हैं।
डीएमके समर्थकों की संख्या को देखते हुए पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। सुबह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ई पलानीस्वामी और डिप्टी सीएम ओ पनीरसेल्वम ने भी डीएमके प्रमुख को श्रद्धांजलि दी। वहीं, सुपरस्टार रजनीकांत अपने दामाद धनुष के साथ राजाजी हॉल पहुंचे और उन्होंने करुणानिधि के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दी। करुणानिधि के सम्मान में राज्य में एक दिन के सरकारी अवकाश की घोषणा की गई है। चेन्नई और उसके आसपास की दुकानें बंद रखी गई हैं।
M #Karunanidhis family pays last tribute to the DMK chief at Marina beach. Burial to take place shortly pic.twitter.com/hNIW5dkjOy
— ANI (@ANI) August 8, 2018
Congress President Rahul Gandhi pays tribute to M #Karunanidhi at #RajajiHall pic.twitter.com/yMph9VmZNV
— ANI (@ANI) August 8, 2018
Chennai:RJD's Tejashwi Yadav and SP's Akhilesh Yadav with MK Stalin at #RajajiHall. #Karunanidhi pic.twitter.com/HCy0H6g3zM
— ANI (@ANI) August 8, 2018
Prime Minister Narendra Modi pays last respects to former CM M #Karunanidhi at Chennai's Rajaji Hall. #TamilNadu pic.twitter.com/IlO5LpP93F
— ANI (@ANI) August 8, 2018
DMK workers gather at #RajajiHall where the mortal remains of M #Karunanidhi are kept. #TamilNadu pic.twitter.com/7ThMh4VwmF
— ANI (@ANI) August 8, 2018