मुंबई एयरपोर्ट से निकली कंगना रनौत, कुछ ही देर में पहुंचेगी अपने टूटे हुए दफ्तर

By: Ankur Wed, 09 Sept 2020 3:12:03

मुंबई एयरपोर्ट से निकली कंगना रनौत, कुछ ही देर में पहुंचेगी अपने टूटे हुए दफ्तर

कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट लेकर मुंबई पहुंची हैं और उन्हें वहां से पूरी सुरक्षा के साथ निकाला गया हैं। एयरपोर्ट के बाहर शिवसेना कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था और इसी के साथ ही करणी सेना के लोग कंगना के समर्थन में भी आए थे। सूत्रों से मिली खबर के अनुसार वे यहां से निकलकर अपने दफ्तर पहुंचेगी जहां आज BMC ने कारवाई कर तोड़फोड़ की हैं। इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बीएमसी की कार्रवाई पर रोक लगा दी है। बीएमसी की टीम बुलडोजर और उत्खनन वाली मशीनें लेकर बांद्रा के पाली हिल बंगले पर पहुंची और महानगरपालिका की बिना मंजूरी के इमारत में की गई फेरबदल वाले ढांचे को गिरा दिया।

एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने बीएमसी की कार्रवाई पर सवाल उठाए

कंगना रनौत के खिलाफ बीएमसी की कार्रवाई को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने गैर जरूरी बताया है। एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि बीएमसी की कार्रवाई से अनावश्यक रूप से कंगना को बोलने का अवसर मिल गया है। मुंबई में अन्य अवैध निर्माण हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को ये बात मालूम है कि मुंबई पुलिस सुरक्षा के लिए काम करती है, लेकिन आपको इन लोगों को प्रचार नहीं देना चाहिए।

गौरतलब है कि मुंबई पुलिस की आलोचना करने के बाद कंगना रनौत सुर्खियों में हैं और महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों, शिवसेना नेताओं से उनकी जुबानी जंग चल रही है। इसी दौरान संजय राउत समेत कई नेताओं ने कहा था कि उन्हें मुंबई वापस नहीं आना चाहिए। ऐसे में कंगना की ओर से जवाब दिया गया था कि वो मुंबई जरूर आएंगी और अब वो मुंबई आ चुकी हैं।

ये भी पढ़े :

# क्या कंगना के दफ्तर पर चली बदले की जेसीबी? मुंबई आने के लिए चंडीगढ़ फ्लाइट में चढ़ी अभिनेत्री

# सुरक्षा घेरे में चंडीगढ़ एयरपोर्ट पहुंची कंगना रनौत, इंडिगो फ्लाइट लेकर दिन तक पहुंचेगी मुंबई, देखें विडियो

# आज मुंबई पहुंचेंगी कंगना रनौत, एयरपोर्ट पर स्वागत और सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी करणी सेना

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com