अधिकारी पर जूता ताने 25 साल पुरानी BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर वायरल

By: Pinki Fri, 28 June 2019 11:15:47

अधिकारी पर जूता ताने 25 साल पुरानी BJP महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की तस्वीर वायरल

बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय ने नगर निगम के अधिकारी की बल्ले से पिटाई की थी। फिलहाल आकाश विजयवर्गीय 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले में आकाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है। वही इस बीच सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय की एक पुरानी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है । ये तस्वीर साल 1994 की है। इस तस्वीर में बीजेपी नेता एक अधिकारी पर जूता ताने खड़े दिख रहे हैं। वायरल फोटो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

इस तस्वीर में कैलाश विजयवर्गीय ने जिस अधिकारी पर जूता ताना हुआ है वह इंदौर के तत्कालीन एएसपी प्रमोद फड़नीकर है। बता दें कि कैलाश विजयवर्गीय उस समय इंदौर के महापौर थे। वह किसी मुद्दे पर प्रदर्शन की इंदौर शहर में अगुवाई कर रहे थे।

बता दे, कैलाश विजयवर्गीय के विधायक बेटे के खिलाफ इंदौर नगर निगम के भवन निरीक्षक धीरेंद्र बायस (46) ने शहर के एमजी रोड पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। जिसमें कहा गया है कि वह सरकारी दल-बल के साथ खतरनाक रूप से जर्जर मकान को ढहाने पहुंचे थे। इसी दौरान बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय मौके पर पहुंचकर उन्हें कथित तौर पर धमकाते हुए वहां से चले जाने को कहने लगे। बायस ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक ने नगर निगम के दल से कहा कि वह जर्जर मकान को ढहाने की कार्रवाई नहीं होने देंगे और अगर यह दल 10 मिनट के भीतर मौके से रवाना नहीं हुआ, तो उसे मार-पीटकर भगा दिया जायेगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com