जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब के पास फायरिंग, बाल-बाल बचे
By: Priyanka Maheshwari Mon, 13 Aug 2018 3:51:53
जेएनयू के छात्र नेता उमर खालिद पर सोमवार सुबह किसी अज्ञात शख्स ने जानलेवा हमला कर दिया। हालांकि इस हमले में उमर को कुछ नहीं हुआ, वह ठीक हैं। पुलिस को मौके से एक पिस्तौल बरामद की। कॉन्स्टिट्यूशनल क्लब में यूनाइटेड अगेंस्ट हेट नामक संगठन ने लिंचिंग को लेकर 'खौफ से आजादी' कार्यक्रम आयोजित किया था। इसमें वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण, जदयू सांसद मनोज झा, रोहित वेमुला की मां राधिका समेत कई लोगों को बुलाया गया था। खालिद भी इसमें शामिल होने गए थे।
जानकारी के अनुसार आज दिन में उमर खालिद पर कांस्टीट्यूशन क्लब के बाहर एक अज्ञात शख्स ने गोली चला दी। हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है इस हमले की वजह क्या है।
हमलावर ने पहले धक्का-मुक्की की
एक चश्मदीद ने बताया, ''मैं खालिद के साथ चाय की दुकान पर मौजूद था। तभी सफेद शर्ट पहने एक युवक ने आकर धक्का-मुक्की की और उमर पर गोली चलाई। हड़बड़ाहट में खालिद जमीन पर गिर गया और हमलावर का निशाना चूक गया। इसके बाद कुछ लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की। हमलावर हवाई फायर करते हुए भागने लगा और पिस्टल उसके हाथ से फिसलकर गिर गई।''
Delhi: An unidentified man opened fire at JNU student Umar Khalid outside Constitution Club of India. He is safe. More details awaited. pic.twitter.com/5JEJydD5TR
— ANI (@ANI) August 13, 2018