Jio टीवी यूजर्स के लिए खुशखबरी, इस बेहतरीन फीचर के साथ ले क्रिकेट देखने का मज़ा
By: Priyanka Maheshwari Sat, 10 Mar 2018 08:22:42
जियो यूजर्स के लिए एक और अच्छी खबर हैं। जियो टीवी यूजर्स अब से एक और बेहतरीन फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे। श्रीलंका में चल रही तीन देशों की ट्राई सीरीज के लिए जियो यूजर्स क्रिकेट प्रेमियों को कंपनी ने एक और खुशखबरी दी है। अब जियो के मोबाइल टीवी एप 'जियो टीवी' ने घोषणा की कि उसके यूजर्स मौजूदा 'निधास ट्रॉफी' के दौरान अपने हिसाब से क्रिकेट देखने का आनंद ले सकेंगे। कंपनी की तरफ से बताया गया कि तीन देशों की क्रिकेट सीरीज के दौरान ग्राहक उन्हें मैदान के किस ओर से क्रिकेट देखना है, कौन से कैमरे की आंखों से देखना है या कमेंट्री किस भाषा में सुननी है आदि का चुनाव कर सकेंगे।
जियो के निदेशक आकाश अंबानी ने इस बारे में खुद ऐलान किया और बताया कि जियो टीवी एप पर यूजर्स जिस एंगल, जिय भाषा में चाहे क्रिकेट का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके नए फीचर से खेल देखने का अनुभव और बेहतर होगा। उन्होंने बताया कि इस फीचर के बाद लोगों के खेल देखने का नजरिया बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जियो लगातार इसमें नए पीचर जोड़कर खेल देखने के अनुभव को और उत्कृष्ठ बनाता रहेगा।
जियो के इस नए फीचर में यूजर्स अपनी मर्जी के अंगल का चुनाव कर खेल का मजा ले सकेंगे। यूजर्स पांच अलग-अलग कैमरा एंगल से मैच का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप अपने मन मुताबिक भाषा का भी चयन कर सकते हैं। आपको कमेंट्री हिंदी, में या अंग्रेजी में, या फिर तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में सुनना है आप उनका चयन खुद से कर सकते हैं।
इतना ही नहीं जियो टीवी एप के जरिए मैच देखने के दौरान आप एक क्लिक के जरिए मैच के स्कोर, ओवर और अन्य विवरण ले सकते हैं। इतना ही नहीं आप मैच की रिकॉर्डिंग, हाइलाइट्स जैसी चीजें भी अपने मनमुताबिक वक्त पर देख सकते हैं।