जम्मू-कश्मीर : चारों तरफ अफरातफरी का माहौल, कही इन सबके के पीछे ये 5 वजहें तो नहीं

By: Pinki Sat, 03 Aug 2019 3:28:21

जम्मू-कश्मीर : चारों तरफ अफरातफरी का माहौल, कही इन सबके के पीछे ये 5 वजहें तो नहीं

कश्मीर की फिजाओं में एक तरह की खामोशी और लोगों में बेचैनी बनी हुई है। चारों तरफ अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। जम्मू कश्मीर में सेना की बढ़ती हलचल से सभी हैरान हैं। ऐसे में हर तरफ एक ही चर्चा है कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है लेकिन क्या इसकी खबर किसी को नहीं है। प्रशासनिक स्तर पर जारी निर्देश और फिर अमरनाथ यात्रियों एवं पर्यटकों को घाटी छोड़ने के आदेश ने वहां के स्थानीय लोगों एवं सियासी पार्टियों की बेचैनी बढ़ा दी है। राजनीतिक दल सरकार से सवाल कर रहे हैं। लेकिन कोई जवाब नहीं मिल रहा है। इस अफरातफरी के माहौल के बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती और क्षेत्रीय दल राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिलकर स्थिति साफ करने का अनुरोध किया। राज्यपाल ने लोगों से कहा है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें।

सेना एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें खुफिया इनपुट्स मिला है। आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते हैं। अमरनाथ यात्रा मार्ग में आतंकियों के ठिकाने से पाकिस्तानी फौज निर्मित लैंड माइन और अमेरिका निर्मित स्नाइपर राइफल बरामद हुई है। सेना की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटे बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने एडवाइजरी जारी की। इस एडवाइजरी में अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अमरनाथ यात्रियों एवं पर्यटकों से तत्काल घाटी छोड़ने के लिए कहा गया। इस निर्देश के बाद यात्री और पर्यटक घाटी से निकलना शुरू भी हो गए हैं। घाटी में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती और फिर अमरनाथ यात्रियों एवं पर्यटकों को वहां से निकलना का निर्देश जारी होने से वहां के स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है। शुक्रवार के घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यहां होने क्या जा रहा है।

वही नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अगर अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का इनपुट है तो फिर गुलमर्ग के होटलों को क्यों खाली करवाया जा रहा है? श्रीनगर के एनआईटी को क्यों खाली करवाया जा रहा है? जम्मू कश्मीर में अफरा तफरी के बीच कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। कही इन सबके के पीछे ये 5 वजहें तो नहीं...

आर्टिकल 35ए और 370 को केंद्र सरकार खत्म कर सकती है

इन सब घटना के पीछे सबसे ज्यादा जिस बात की संभावना जताई जा रही है वो है जम्मू कश्मीर को स्पेशल स्टेट्स देने वाले आर्टिकल 35ए और 370 को केंद्र सरकार खत्म कर सकती है। ऐसा करने से पहले सरकार घाटी में भारी सुरक्षाबल की तैनाती कर रही है ताकि विरोध होने पर उससे आसानी से निपटा जा सके। हालांकि ये मामला कोर्ट में लटका पड़ा है। लेकिन बीजेपी ने 35ए और 370 के मुद्दे को 2104 के साथ 2019 के अपने घोषणापत्र में बनाए रखा है। हालाकि, राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने 35ए के साथ छेड़छाड़ से इनकार किया है। लेकिन सरकार का रुख इस पर क्या रहता है, क्या वह 35ए पर कोई नया हलफनामा देती है यह देखने वाली बात होगी। अभी सभी की नजरें केंद्र सरकार पर टिकी हैं।

राज्य का फिर से बंटवारा

कहा जा रहा कि केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर का फिर से बंटवारा कर सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू को अलग राज्य बनाया जा सकता है और कश्मीर और लद्धाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिल सकता है।

15 अगस्त को कश्मीर में तिरंगा फहरा सकते हैं PM मोदी

वही इन सब बातों के बीच यह भी कयास लगाए जा रहे है कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार 15 अगस्त को कश्मीर में तिरंगा फहरा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी लीक से हटकर चलते आए हैं। उन्होंने अपने फैसलों से पहले भी चौंकाया है। इसलिए हो सकता है कि इस बार वो कश्मीर में झंडा फहराकर देशवासियों को हैरान करने वाले हों। अगर ऐसा होता है तो पूरे देश में राष्ट्रवाद की एक अलग लहर चलेगी। मोदी सरकार के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज होगी।

विधानसभा चुनाव की तैयारी


एक संभावना ये भी हो सकती है कि शायद जम्मू कश्मीर में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी हो। हो सकता है कि चुनाव के बारे में किसी भी तरह की घोषणा से पहले सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त की जा रही हो। बता दे, जम्मू कश्मीर में विधानसभा का चुनाव टलता आ रहा है। पिछले साल जुलाई से वहां राष्ट्रपति शासन लगा है।

आतंकवादियों को जवाब देने की बड़ी तैयारी

इसे घाटी में आतंकवादियों के मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।सेना एवं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें खुफिया इनपुट्स मिला है। आतंकवादी अमरनाथ यात्रा को निशाना बना सकते हैं। अमरनाथ यात्रा मार्ग में आतंकियों के ठिकाने से पाकिस्तानी फौज निर्मित लैंड माइन और अमेरिका निर्मित स्नाइपर राइफल बरामद हुई है। सेना की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ घंटे बाद जम्मू-कश्मीर सरकार ने एडवाइजरी जारी की। अब हो सकता है कि आतंकियों के हौसले को तोड़ने के लिए सेना बड़ी कार्रवाई की तैयारी में लगी हो।

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से कहा गया है कि पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी घाटी में बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके इनपुट मिलने के बाद ही घाटी में सेना की तैनाती बढ़ी है। ये भी हो सकता है कि सरकार कश्मीरी पंडितो को घाटी में वापसी के लिए माहौल बनाने की तैयारी कर रही हो। बीजेपी के लिए पहले से ही बड़ा मसला रहा है। बीजेपी कश्मीरी पंडितों की घरवापसी के लिए आवाज उठाती रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com