जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भूकंप के झटकें, रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई तीव्रता, जान-माल को कोई नुकसान नहीं

By: Pinki Mon, 09 Sept 2019 1:58:01

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भूकंप के झटकें, रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई तीव्रता, जान-माल को कोई नुकसान नहीं

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) बॉर्डर पर सोमवार को दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर भूकंप के झटके (Earthquake) महसूस किए गए। इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.0 थी। सोमवार को करीब 12:10 बजे जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश के चंबा में भूकंप के झटके लगे। लोगों ने अचानक ये झटके महसूस किए तो उनमें अफतरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। लोग अपने घरों के बाहर निकलकर खुले स्थान पर आ गए।

हालाकि, इन झटकों से किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि रविवार को भी इन इलाकों में भूंकप के दो झटके महसूस किए गए थे। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पहल झटका सुबह 5:30 बजे महसूस किया किया गया जिसकी तीव्रता 3.4 थी वही दूसरा झटका सुबह 8:04 बजे महसूस किया गया जिसकी तीव्रता 4.9 रही थी। भूकंप के दोनों झटकों का केंद्र जम्मू-कश्मीर की सीमा से लगे चंबा में था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com