राजस्थान डिजी फेस्ट 2018 - 36 घंटे लगातार चलने वालें 'हैकेथान' में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

By: Pinki Tue, 20 Mar 2018 1:14:58

राजस्थान डिजी फेस्ट 2018 - 36 घंटे लगातार चलने वालें 'हैकेथान' में प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर

जयपुर। राजस्थान डिजी फेस्ट-2018 के अंतर्गत सोमवार को सायं 6 बजे राजस्थान कॉलेज परिसर में लगभग 6500 कोडर के साथ दुनिया के सबसे बड़े “हैकेथान” का आगाज हुआ। इस प्रतियोगिता में हजारों प्रतिभागी अपने-अपने लैपटॉप पर कोडिंग करते नजर आए। कोडर्स को हैकेथान थीम जैसे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, डाटा मोबिलिटी, डाटा वेयरहाउस, मशीन लनिर्ंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, भामाशाह योजना, ईमित्र आदि में से एक थीम का चुनाव करके उसकी प्रॉब्लम देकर सोल्यूशन प्रस्तुत करना है।

उल्लेखनीय है कि यह 36 घंटे तक लगातार चलने वाली कोडिंग प्रतियोगिता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्कृष्ट कोडर, डवलपर्स और डिजाइनरों को कई विषयों पर अपने आउट-आफ-द-बॉक्स विचारों का उपयोग करने के लिए एक उत्कृष्ट मंच प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार के रूप में राजस्थान सरकार के साथ काम करने का 65 लाख रूपये के करार के अवसर मिलेंगे।

jaipur news,rajasthan news,hackathon 2018,rajasthan digi fest 2018 ,राजस्थान डिजी फेस्ट 2018,हैकेथान

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के प्रमुख शासन सचिव श्री अखिल अरोड़ा ने बताया इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देशभर के प्रतिभागियों ने गजब का उत्साह दिखाया है।

jaipur news,rajasthan news,hackathon 2018,rajasthan digi fest 2018 ,राजस्थान डिजी फेस्ट 2018,हैकेथान

इस कार्यक्रम में हरियाली युक्त ‘ग्रीन-ए-थान’ भी का आयोजन भी किया गया, जो कि एक तरह का हैकेथान है, जिसमें प्रतिभागियों को अपने ऎसे विचारों को प्रस्तुत, डवलप व प्रोग्राम करना है, जिससे इस विश्व को और अधिक हरियाली युक्त बनाने में मदद मिले।

jaipur news,rajasthan news,hackathon 2018,rajasthan digi fest 2018 ,राजस्थान डिजी फेस्ट 2018,हैकेथान

इसके अतिरिक्त ‘एड्युहैक’ का भी आयोजन किया जा रहा है, जो 24 घंटे की हैकेथान प्रतियोगिता है। इसका उद्देश्य राज्य के शिक्षकों, प्रोफेसरों, व्याख्याताओं और शिक्षाविदों को ऎसा मंच उपलब्ध करवाना है जहाँ वे अपने नए विचारों के माध्यम से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुझाव प्रस्तुत कर सकें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com