कोरोना: दुनिया का पहला देश बनेगा इजरायल, 27 दिसंबर से शुरू होगा टीकाकरण

By: Pinki Thu, 10 Dec 2020 09:28:10

कोरोना: दुनिया का पहला देश बनेगा इजरायल, 27 दिसंबर से शुरू होगा टीकाकरण

इजरायल में 27 दिसंबर से कोविड 19 का टीकाकरण (Covid-19 Vaccine) शुरू होगा। अगर ऐसा हुआ तो इजरायल अपने नागरिकों को टीका लगवाने वाला पहला देश होगा। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात पहुंचने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेन्स इस बात की घोषणा की। दरअसल, इजरायल को फाइजर के कोरोना वायरस वैक्सीन का पहला बैच मिला है। इजरायली प्रधानमंत्री ने बताया कि देश को खुश होना चाहिए। हम 27 दिसंबर को पहला वैक्सीन लगाने जा रहे हैं। एक दिन में 60,000 लोगों को टीका लगाने की योजना है। उन्होंने कहा कि देश की कुल आबादी 9 मिलियन यानी कि 90,00000 लाख है। ऐसे में प्रतिदिन के हिसाब से 60,000 की संख्या अच्छी संख्या है।

नेतन्याहू ने कहा कि वैसे लोग जिन्हें टीका लगा दिया जाएगा, उन्हें एक स्पेशल कार्ड प्रदान किया जाएगा या फिर उनके मोबाइल पर एक फ्री एप्लिकेशन दिया जाएगा। इसके बाद वो शहर में कहीं भी आजादी के साथ घूम सकेंगे। टीकाकरण के बाद देश की अर्थव्यवस्था एक बार फिर से खुल सकेगी, इसलिए सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

इससे पहले इजरायली प्रधानमंत्री ने फाइजर कोरोना वैक्सीन के पहली खेप आने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि यह इजराइल के लिए एक महान उत्सव का दिन है। आने वाले दिनों में कई हजार वैक्सीन और आनी हैं। फाइजर ने 80 लाख वैक्सीन इजराइल को दे दिए हैं। अगली खेप गुरुवार को पहुंचेगी।

उन्होंने कहा कि हमलोग कोरोना वायरस को खत्म करने की शुरुआत करने जा रहे हैं। बता दें, इजरायल में अब तक 3 लाख 50 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ चुके हैं, जबकि 2,900 लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़े :

# Bharat Biotech और SII की वैक्सीन को नहीं मिली इमरजेंसी यूज की अनुमति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com