इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के मैच के साथ हुआ था। सभी प्रशंसकों को इस लीग का लंबे समय से इंतजार था। अब इस मैच के रिकॉर्ड तोड़ आंकड़े सामने आए हैं जिसके अनुसार पहला मैच बीस करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने देखा। इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने सर्वाधिक चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मात देकर टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की थी।
Opening match of #Dream11IPL sets a new record!
— Jay Shah (@JayShah) September 22, 2020
As per BARC, an unprecedented 20crore people tuned in to watch the match. Highest ever opening day viewership for any sporting league in any country- no league has ever opened as big as this. @IPL @SGanguly99 @UShanx @DisneyPlusHS
उद्घाटन मैच क्रिकेट के एल-क्लासिको कहलाए जाने वाले मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया था। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इस बात की जानकारी टि्वटर पर दी। शाह ने BARC इंडिया (ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल, इंडिया) की रेटिंग का हवाला दिया।
Thank you, India 🇮🇳 and 🌏🌎🌏. It's been a dream start to #Dream11IPL. We've recorded highest ever TV & DIGITAL viewership in IPL history
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2020
200 million viewership - #MIvCSK@ChennaiIPL @DelhiCapitals @lionsdenkxip @KKRiders @mipaltan @rajasthanroyals @RCBTweets @SunRisers
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने मंगलवार को अपने ट्वीट किया, 'ड्रीम11 आईपीएल के ओपनिंग मैच ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। BARC के अनुसार, मैच देखने के लिए 20 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने ट्यूनइन किया। देश में किसी भी खेल लीग के उद्घाटन मैच का यह सबसे बड़ा आकड़ा है- किसी भी लीग को उसके पहले मैच में अभी इतनी बड़ी संख्या में दर्शक नहीं मिले हैं।'