IPL 2020 : पांड्या बंधुओं से रिश्ते पर पोलार्ड ने कह डाली यह बड़ी बात

By: Ankur Mon, 09 Nov 2020 11:07:01

IPL 2020 : पांड्या बंधुओं से रिश्ते पर पोलार्ड ने कह डाली यह बड़ी बात

आईपीएल का 13वां सीजन जारी हैं जिसका अंतिम मुकाबला मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाना हैं। यह मुकाबला तय करेगा इस सीजन की जीत का कि ताज किसके सिर पर सजेगा। मुंबई इंडियंस छठी बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड ने कहा कि पांड्या बंधुओं (हार्दिक और क्रुणाल) के साथ उनका रिश्ता सांस्कृतिक सीमाओं से परे है और विस्फोटक बल्लेबाजी उन कई समानताओं में से एक है जो वे आपस में साझा करते हैं।

इस अभियान में इन तीनों खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, ‘जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे पास हार्दिक पांड्या हैं और फिर एक उससे भी समझदार पांड्या (क्रुणाल) हैं। हमारा मैदान से बाहर जो रिश्ता है वह हम क्रिकेट के मैदान में लेकर जाते हैं।’

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, 'दूसरों की मदद करने के मामले में हम उसी तरह भावनाओं को साझा करते है, जैसे हम हैं।' पोलार्ड के अनुसार आत्मविश्वास और खुद का समर्थन करने के मामले में वह और हार्दिक एक समान हैं। दोनों बड़े शॉट खास कर छक्के लगाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

मुंबई इंडियंस के उपकप्तान कहा, ‘वे (पांड्या बंधु) खुले दिमाग के हैं और अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक जिस तरह से अपना समर्थन करते हैं और जैसा आत्मविश्वास दिखाते हैं वह मुझ से काफी मिलता-जुलता है।’ पोलार्ड ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तब 259 रन बनाए है जबकि हार्दिक ने 278 रन बनाए है जिसमें 25 छक्के शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# IPL 2020 : जानें विजेता और अन्य टीम को मिलेगी कितनी इनामी राशि

# IPL 2020 : हिटमैन रोहित शर्मा को पछाड़ धवन ने दिखाई अपनी 'गब्बरगिरी'

# IPL 2020 : रबाडा इतिहास रचने के करीब, घातक गेंदबाजी ने तोड़ा मोर्कल का रिकॉर्ड

# IPL 2020 : हार के बाद बोले वार्नर 'वे टूर्नामेंट जीतने के हकदार नहीं थे', तीसरा स्थान टीम के लिए गर्व की बात

# IPL 2020 : हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली के इन 4 खिलाडियों का प्रदर्शन रहा बेहतरीन

# IPL 2020 : हैदराबाद को हराकर दिल्ली पहली बार पहुंची फाइनल में, स्टोइनिस बने मेन ऑफ़ द मैच

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com