हो गया पक्का, भारत में ही खेला जाएगा IPL 2019, इस तारीख से होगी शुरुआत
By: Priyanka Maheshwari Tue, 08 Jan 2019 6:55:41
आईपीएल का 12वां संस्करण भारत में ही खेला जाएगा। पहले खबर थी की 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों के चलते इसे भारत से बाहर कराने पर विचार किया जा रहा है लेकिन अब इन सब खबरों पर विराम लग गया है। गौरतलब है कि काफी खबरें थीं कि पहले भी दो बार लोकसभा चुनावों के दौरान जिस तरह आईपीएल का आयोजन बाहर कराना पड़ा था, इस बार भी वैसा ही होगा लेकिन अब इस पर से पर्दा उठ चुका है और भारतीय फैंस को अपनी ही जमीन पर आईपीएल के 12वें संस्करण का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। बीसीसीआई ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए इसका ऐलान किया है। हालांकि फाइनल कब खेला जाएगा? इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई।
बीसीसीआई द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्य व केंद्र प्रशासन/एजेंसियों से चर्चा करने के बाद ये तय किया गया है कि आईपीएल के 12वें संस्करण का आयोजन भारत में होगा। आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी जबकि लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। दिसंबर 2018 में आईपीएल के 12वें संस्करण के लिए नीलामी का आयोजन हुआ था जिसमें उन खिलाड़ियों की बिक्री हुई थी जो आईपीएल नीलामी पूल में शामिल थे।
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'सर्वोच्च अदालत द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने मंगलवार को दिल्ली में बैठक की और आईपीएल-2019 के स्थलों और विंडो पर चर्चा की।' बयान के मुताबिक, 'केंद्र और राज्यों की एजेंसियों के साथ चर्चा करते हुए यह फैसला लिया गया है कि आईपीएल का 12वां सीजन भारत में ही आयोजित किया जाएगा। आईपीएल-2019 की शुरुआत 23 मार्च से होगी। आगे का कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।' बीसीसीआई के बयान के मुताबिक, 'सीओए आईपीएल के हितधारकों से लीग के आगामी संस्करण के कार्यक्रम को लेकर चर्चा करेगी।'