INX Media Case : CBI बोली- सवालों पर कानून की किताब पढ़ने लगते हैं चिदंबरम

By: Pinki Tue, 27 Aug 2019 08:41:29

INX Media Case : CBI बोली- सवालों पर कानून की किताब पढ़ने लगते हैं चिदंबरम

आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) को एक बार फिर झटका लगा है। अदालत ने पी चिदंबरम की कस्टडी 4 दिनों के लिए बढ़ा दी है। अब पी चिदंबरम को 30 अगस्त को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अदालत में सीबीआई ने दलील दी कि चिदंबरम का आमना-सामना इस केस के दूसरे आरोपियों से कराया जाएगा, लिहाजा उन्हें 5 दिन की रिमांड चाहिए। इस पर कोर्ट ने चिदंबरम की रिमांड 4 दिनों के लिए बढ़ा दी। कोर्ट ने कहा है कि चिदंबरम के वकील और उनके परिजन रोजाना आधे घंटे के लिए उनसे मिल सकते हैं। 48 घंटे में चिदंबरम का मेडिकल टेस्ट होगा।

सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई के दौरान एक ऐसा वाक्या भी आया जब सीबीआई (CBI) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की शिकायत दर्ज करवाई। सीबीआई के वकील सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कोर्ट को बताया कि चिदंबरम एजेंसी का वक्त बर्बाद कर रहे हैं और पूछताछ के दौरान वे कानून की किताब खोलकर बैठ जाते हैं और घंटों पढ़ने के बाद किसी एक सवाल का जवाब देते हैं। ऐसा करने से पूछताछ पूरी नहीं हो पा रही है और वे सीबीआई का समय लगातार खराब करते जा रहे हैं।

आज तक की एक रिपोर्ट के अनुसार सीबीआई के वकली तुषार मेहता ने बताया कि जब भी सीबीआई के अधिकारी निवेश संवर्धन बोर्ड की ओर से दी जाने वाली क्लीयरेंस के बारे में चिदंबरम से पूछताछ करते हैं तो वे इसकी जानकारी कानून पढ़कर देने की बात कहते हैं और फिर किताब खोल कर एक घंटे तक बैठ जाते हैं। इसके बाद वह नियमों का अध्ययन करते हैं और फिर किसी एक सवाल का जवाब देते हैं। मेहता ने कहा कि ऐसा कर के चिदंबरम लगातार सीबीआई का समय बर्बाद कर रहे हैं।

बता दे, कोर्ट ने चिदंबरम की सीबीआई रिमांड 4 दिनों के लिए और बढ़ा दी है। अगले चार दिनों में सीबीआई चिदंबरम से कार्ति चिदंबरम के कथित शेल कंपनियों के बारे में पूछताछ कर सकती है। आईएनएक्स मीडिया केस में सीबीआई ने 21 अगस्त की देर रात को पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार किया था। 22 अगस्त को उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com