क्रिकेट से जुड़े ये इंट्रेस्टिंग रूल्स शायद आप भी नहीं जानते होंगे

By: Ankur Sun, 29 July 2018 08:36:33

क्रिकेट से जुड़े ये इंट्रेस्टिंग रूल्स शायद आप भी नहीं जानते होंगे

क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं जो भारत के दर्शकों के दिल में बसा हुआ हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी इस खेल के दीवाने हैं और इसके बारे में हर एक चीज जानने की इच्छा रखते हैं। कई लोग तो ऐसे हैं जो क्रिकेट इतिहास में कब क्या हुआ है उसके बारे में मुखजबानी सब जानते हैं। लेकिन आज हम आपको क्रिकेट के कुछ इंट्रेस्टिंग रूल्स बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आप सभी जानते होंगे। तो आइए जानते है क्रिकेट से जुड़े कुछ ऐसे इंटरेस्टिंग रूल्स।

* रिटायर्ड आउट

यदि बैट्समैन बिना अंपायर की परमिशन के रिटायर होता है तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाता है। हालाँकि, ऐसा अधिकतर फ्रेंडली मैच में ही देखने को मिलता है।

* लॉस्ट बॉल


यदि मैच के दौरान बॉल खो जाए तो फील्डिंग टीम लॉस्ट बॉल की अपील कर सकती है। ऐसे में बॉल को डेड माना जाएगा। वहीं, इस दौरान बैट्समैन ने जितने रन लिए होंगे वो उसे मिलेंगे।

rules of cricket,cricket rules,cricket ,क्रिकेट

* स्पाइडर कैम और बॉल कनेक्शन

यदि बैट्समैन के शॉट मारने के बाद बॉल स्पाइडर कैम से टकराती है तो उसे डेड बॉल डिक्लेयर किया जाता है। उसपर बैट्समैन को रन नहीं मिलता।

* हेल्मेट कनेक्शन (बैट्समैन नहीं होगा आउट)

यदि कैच पकड़ते वक़्त बॉल फील्डर के किसी भी प्रोटेक्टिव चीज़ (हेल्मेट, पैड, एल्बो गार्ड) से टकराती है तो बैट्समैन आउट नहीं होगा।

* अंपायर को नहीं बताया तो मिलेंगे 5 रन

यदि इंजर्ड होने या किसी भी कारण से कोई प्लेयर अंपायर की परमिशन के बिना फील्ड से बाहर जाता है तो बैटिंग टीम को एक्स्ट्रा 5 रन मिलते हैं।

* आउट टाइम तक बैटिंग-बोलिंग नहीं

कोई प्लेयर इंजरी के कारण जितने समय तक फील्ड से बाहर रहता है, लौटने पर वो उतने ही समय तक बॉलिंग या बैटिंग नहीं कर सकता।

rules of cricket,cricket rules,cricket ,क्रिकेट

* टाइम आउट

यदि विकेट गिरने के तीन मिनट तक दूसरा बैट्समैन क्रीज पर नहीं पहुंचता है तो उसे फील्डिंग टीम की अपील पर टाइम आउट दिया जा सकता है।

* नो अपील-नो आउट

यदि फील्डिंग टीम आउट की अपील (Lbw, कैच में) नहीं करती है तो अंपायर बैट्समैन को आउट होने पर भी आउट नहीं दें सकते।

* हेल्मेट दिलवाएगा रन

शॉट मारने के बाद यदि बॉल विकेटकीपर के पीछे रखी हेल्मेट पर लगती है तो बैटिंग टीम को 5 एक्स्ट्रा रन मिलते हैं।

* हैडलिंग द बॉल

जब कोई बैट्समैन आउट होने से बचने के लिए जानबूझकर बॉल को हाथ लगाकर विकेट से दूर करता है तो वो ‘हैडलिंग द बॉल’ रूल के तहत आउट होता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com