अमेरिका : 68 साल के बाद 83 की उम्र में जेल से रिहा हुआ अपराधी, दो हत्या का था आरोप

By: Ankur Wed, 17 Feb 2021 10:53:13

अमेरिका : 68 साल के बाद 83 की उम्र में जेल से रिहा हुआ अपराधी, दो हत्या का था आरोप

जेल में सजा काटना कोई आसान काम नहीं हैं और वो भी पूरे 68 साल की। जी हां, अमेरिका में कैदी जोसेफ लिगॉन 15 वर्ष की उम्र से हत्या के आरोप में सजा काट रहे है और अब 68 साल के बाद 83 की उम्र में जेल से रिहा हुआ हैं। जोसेफ लिगॉन आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था जिसे 11 फरवरी को जेल से रिहा कर दिया गया। हालांकि अब उसके लिए दुनिया काफी बदल गई है। लिगॉन के साथ 68 साल पहले जो लोग थे, अधिकांश लोग उनमें से अब नहीं हैं। जब वह जेल से निकला तो अपने परिवार के बारे पूछने लगा जिनमें ज्यादातर लोग इस दुनिया में नहीं थे।

जेल में लगभग सात दशक लंबा समय बिताने के बाद उसका जीवन आसान नहीं होगा, उसको लंबी-लंबी इमारतें देख आश्चर्य हो रहा था। 15 साल की उम्र में जेल जाने वाला बच्चा आज 83 साल का बूढ़ा है। उसके वकील उसे जेल से छुड़ाने में कामयाब रहे। उसके वकील ने कोर्ट के सामने ये सिद्ध किया कि उसकी आजीवन कारावास की सजा असंवैधानिक थी। लिगॉन की रिहाई की प्रक्रिया काफी लंबी थी। लेकिन अब वह खुले आसमान में सांस ले रहा है। जब लिगॉन 15 साल का था, तो उसने नशे में धुत ग्रुप के कुछ लोगों के साथ फिलाडेल्फिया में लूटपाट की थी और तब उसे दो लोगों की हत्या करने का दोषी पाया गया था। उसने अपनी जिंदगी के 68 साल सलाखों के पीछे बिता दिए।

ये भी पढ़े :

# अमेरिका : पहली हाइब्रिड कार को मिली उड़ने की मंजूरी, चार लोग भर सकेंगे उड़ान

# डूबते पाकिस्तान को आईएमएफ का सहारा, मिला 1.39 अरब डॉलर का कर्ज

# इराक : अमेरिकी सैन्य ठिकाने के पास हुआ रॉकेट हमला, मारा गया गठबंधन का एक सदस्य

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com