रेलवे आज से शुरू करेगा इन सभी ट्रेनों का संचालन, चेक करें लिस्ट

By: Pinki Wed, 06 Jan 2021 10:13:53

रेलवे आज से शुरू करेगा इन सभी ट्रेनों का संचालन,  चेक करें लिस्ट

6 जनवरी 2020 यानी आज से भारतीय रेलवे कई ट्रेनों का संचालन करने जा रहा है। इसमें कुछ पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके अलावा गोरखपुर से मैलानी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। कासगंज से कानपुर के बीच में भी कुछ ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। आइए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट-

ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट करके बताया कि ट्रेन 63503 बर्धमान-हटिया मेमू पैसेंजर का संचालन कल से शुरू होगा।

- ट्रेन 63598/63597 आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर का संचालन कल 6 जनवरी से शुरू होगा।

- ट्रेन 63596/56595 आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल मेमू पैसेंजर कल से शुरू होगी।

नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे ने दी जानकारी

नॉर्थ-ईस्टर्न रेलवे ने बताया कि 6 जनवरी यानी आज से 05009/05010 गोरखपुर-मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन 31 जनवरी तक चलाई जाएगी।

31 जनवरी तक चलेगी ये ट्रेन

रेलवे ने 6 जनवरी से 31 जनवरी तक ट्रेन नंबर 05046 चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेन सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को लखनऊ से काठगोदाम के लिए चलाई जाएगी।

रद्द या आंशिक रूप से रद्द होने वाली ट्रेनें

- ट्रेन नंबर 05612 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन कल 6 जनवरी को रद्द रहेगी
- ट्रेन नंबर 02716 अमृतसर-नांडेड एक्सप्रेस कल 6 जनवरी को नई दिल्ली से ही खुलेगी
- ट्रेन नंबर 09025 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस कल 6 जनवरी को चंडीगढ़ से खुलेगी जबकि आमतौर पर यह ट्रेन अमृतसर से खुलती है

देशभर में फैली महामारी के बीच रेलवे ने 22 मार्च को कई ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था।

ये भी पढ़े :

# यूपी: गैंगरेप के बाद अधेड़ महिला के प्राइवेट पार्ट पर रॉड से किया हमला, पसली और पैर भी तोड़े

# भारत के 6 राज्यों में फैला बर्ड फ्लू का प्रकोप, केरल में मारे जाएंगे 30 हजार पक्षी

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com