गुजरात में भारतीय नौसेना का रिमोट संचालित विमान दुर्घटनाग्रस्त
By: Priyanka Maheshwari Thu, 22 Mar 2018 6:25:27
गुजरात के पोरबंदर में भारतीय नौसेना का रिमोट संचालित विमान (आरपीए) गुरुवार सुबह सैन्यअड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरक्राफ्ट उतरने के दौरान जमीन पर गिर गया और धू-धू कर जल गया। यह मानव रहित व्हीकल हेरोन था। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। विमान गुरुवार (22 मार्च) सुबह लगभग 10 बजे उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा टेक-ऑफ करने के कुछ ही समय बाद हुआ। इस दौरान तेज आग लग जाने के कारण एयरक्राफ्ट धू-धू कर जलने लगा। आग को बुझाने की सारी कोशिशें विफल साबित हुईं। बाद में आग बुझाई जा सकी। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वही आशंका जताई जा रही है कि यह हादसा इंजन फेल होने के कारण हुआ है। फ़िलहाल जांच होना अभी बाकि है।
अब बोर्ड ऑफ इंक्वायरी इस मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट भारतीय नौसेना को सौंपेगी। पता लगाया जाएगा कि किन कारणों से एयरक्राफ्ट दुर्घटनाग्रस्त हुआ। बता दें कि कोच्चि में नवंबर 2017 में भी इस तरह का हादसा हो चुका है। तब एयरक्राफ्ट रूटीन उड़ान के दौरान एक्सीडेंट का शिकार हुआ था। जांच में तकनीकी खामी की वजह से हादसा होना पाया गया था।
#Visuals: A Remotely Piloted Aircraft (RPA) of the Indian Navy, operating from #Gujarat's Porbandar, crashed close to the air base at about 1000 hours today, soon after take off. There have been no injuries. Preliminary inputs indicate engine failure. pic.twitter.com/8uJ4C45Gol
— ANI (@ANI) March 22, 2018