श्रीगंगानगर : लोगों की जान बचाने की कोशिश में बेकाबू ट्रक का शिकार हुए सेना के सूबेदार

By: Ankur Mon, 04 Jan 2021 6:12:45

श्रीगंगानगर : लोगों की जान बचाने की कोशिश में बेकाबू ट्रक का शिकार हुए सेना के सूबेदार

बीती रात सेना के ट्रक के साथ एक हादसा हुआ जिसमें सूबेदार की मौत हो गई। घटना जिले के सूरतगढ़ के रायांवाली गांव के पास की है जहां ढलान पर ट्रक खराब हो गया और बेकाबू हो गया। इसको रोकने के प्रयास में सूबेदार अनिल कुमार (45 वर्ष) नीचे कूद कर इसे आगे से रोकने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान ट्रक का टायर उनके ऊपर चढ़ गया। जिसके चलते जहां बीकानेर के गारबदेसर से यूनिट ट्रेनिंग के लिए आई हुई थी।

मृतक अनिल कुमार के साथ ट्रक में मौजूद हवलदार राहुल कुमार ने बताया कि कल रात मैं आर्मी का ट्रक चला रहा था। इस दौरान रायांवाली गांव के बाद गाड़ी बंद हो गई। स्टेयरिंग, हैंड ब्रेक और मुख्य ब्रेक जाम हो गए। ट्रक जहां जाम हुआ वहां ढलान थी। जिसके आगे कुछ ही दूरी पर लोगों के घर और बिजली का पोल था। मैंने सह चालक सिपाही देवकुमार को स्टॉपर लगाने के लिए कहा। जिससे गाड़ी नहीं रुकी। ये देखकर सूबेदार अनिल कुमार लोगों के जान माल को बचाने के लिए ट्रक से नीचे कूद गए। इस दौरान सूबेदार ट्रक को बॉडी से रोकने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन वे ट्रक के नीचे आ गए।

रायांवाली सरपंच प्रतिनिधि के मौके पर पहुंचने के बाद राजियासर पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जिसके बाद शव को सूरतगढ़ राजकीय चिकित्सालय मोर्चरी में रखवाया। जहां सोमवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवा सेना को सुपुर्द किया गया।

ये भी पढ़े :

# कोटा : बदमाशों ने 20 सेकंड में तोडा शराब की दुकान का शटर, चुराई विदेशी ब्रांड की बोतले

# श्रीगंगानगर : आपसी विवाद में घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत

# जोधपुर : अधेड़ ने फंदा लगाकर दी जान, आत्महत्या की वजह बनी बेरोजगारी और नशे की लत

# जोधपुर : दिखा पुलिस कमिश्नर की पहल का असर, 48 लोगों ने दर्ज कराई पुलिस के खिलाफ शिकायत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com