पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के अड्डों पर वायुसेना ने कैसे बरसाए बम, जारी किया एयरस्ट्राइक पर VIDEO

By: Pinki Fri, 04 Oct 2019 1:16:04

पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के अड्डों पर वायुसेना ने कैसे बरसाए बम, जारी किया एयरस्ट्राइक पर VIDEO

14 फरवरी को जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) में CRPF के जवानों पर हमला किया था। इस हमले में CRPF के 45 जवान जवान शहीद हुए थे। इस घटना के बाद पूरे भारत में रोष था। इसी के जवाब में पाकिस्तान के बालाकोट में मौजूद जैश-ए-मोहम्मद के अड्डों पर वायुसेना ने ताबड़तोड़ बम बरसाए थे। जब एयरस्ट्राइक (AirStrike) हुई तो सबसे पहले पाकिस्तान की ओर से कुछ तस्वीरें साझा की गई थी, फिर वायुसेना ने इसकी जानकारी दी। वही अब शुक्रवार को वायुसेना की तरफ से इस एयरस्ट्राइक पर एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें एयरस्ट्राइक की पूरी प्रक्रिया को दिखाया गया है।

क्या दिखाया गया है वीडियो में?

इस वीडियो में वायुसेना ने दिखाया है कि किस तरह पुलवामा आतंकी हमले के बाद देश में पाकिस्तानी आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा था। जिसके बाद वायुसेना ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक (Balakot AirStrike) करने की योजना बनाई। वीडियो के मुताबिक वायुसेना के विमानों में पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे आतंकी अड्डों पर निशाना बनाया और उन्हें तबाह कर दिया।

वीडियो में दिखाया गया है कि बालाकोट में एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने अगले दिन (27 फरवरी) को भारतीय वायुक्षेत्र में घुसने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना के जवानों ने उन्हें खदेड़कर बाहर कर दिया।

हालांकि, पाकिस्तान की ओर से लगातार येही बयान दिया जाता रहा है कि इस एयरस्ट्राइक में उनका कोई नुकसान हुआ है। जबकि भारतीय वायुसेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की पुष्टि की थी कि बालाकोट में उनका मिशन सफल रहा है और 80 फीसदी से अधिक निशाने बिल्कुल सटीक लगे हैं। माना जा रहा है कि इस हमले में तकरीबन 250-300 आतंकी मारे गए थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com