क्या राफेल की तैनाती से सताने लगा है चीन को डर, उड़ान भर रहे जे-20 जंगी जहाज

By: Ankur Tue, 01 Sept 2020 12:07:38

क्या राफेल की तैनाती से सताने लगा है चीन को डर, उड़ान भर रहे जे-20 जंगी जहाज

भारत और चीन की सेना के बीच उकसावे की कार्रवाई की जा रही हैं। हाल ही में यह विवाद तब और बढ़ गया जब 29 अगस्त की रात 500 चीनी सैनिकों ने पेंगोंग त्सो झील के पास से घुसपैठ की कोशिश की और भारतीय सेना ने उन्हें खदेड़ दिया। इसको लेकर चुशुल/मोल्डो में ब्रिगेड कमांडर स्तर की वार्ता की जा रही हैं। इसी के साथ ही भारत द्वारा कुछ समय पहले चीन की हरकतों पर लगाम लगाने के लिए फ्रांस से लाए उन्नत जंगी विमान राफेल की तैनाती की गई थी। इसके चलते चीन के पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान जे-20 को फिर से तैनात कर दिया गया हैं और वे व्यापक उड़ान भर रहे हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि जे-20 लड़ाकू विमानों को चीनी वायुसेना ने हॉटन एयरबेस पर तैनात किया है और वे लद्दाख और आसपास के भारतीय इलाके के करीब उड़ान भर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रणनीतिक बमवर्षक विमानों की तैनाती अभी भी चीनी सेना द्वारा की जा रही है।

news,latest news,india china lac border,indian rafale,china j 20 ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, भारत चीन सीमा विवाद, भारतीय विमान राफेल, चीन लड़ाकू विमान जे 20

सूत्रों के मुताबिक, चीनी वायुसेना द्वारा लद्दाख के पास हवाई ठिकानों पर अपने नवीनतम और सबसे सक्षम विमानों को फिर से तैनात करने का कदम भारत की ओर से राफेल लड़ाकू विमानों के तेजी से परिचालन शुरू करने के बाद आया है। पांच राफेल विमान भारतीय वायुसेना में शामिल हो गए हैं जबकि तीन से चार और राफेल अगले कुछ महीनों में वायुसेना में शामिल किए जाएंगे।

सूत्रों के अनुसार, चीन जे-20 और अन्य विमानों का मुख्य रूप से लद्दाख क्षेत्र के उस पार अलग-अलग हवाईअड्डों से उड़ान भरते हुए व्यापक रूप से संचालित कर रहा है। लद्दाख के उस पार इन इलाकों में हॉटन और गार गुंसा इलाका शामिल है। चीन ने पहले भी इन इलाकों में जे-20 विमानों को तैनात किया था। हालांकि, बाद में इन्हें दूसरे चीनी बेस पर तैनात कर दिया गया था।

ये भी पढ़े :

# भारत-चीन सीमा विवाद : कमांडर स्तर की बातचीत जारी, चीनी सैनिकों की घुसपैठ को भारतीय जाबाजों ने किया नाकाम

# राजस्थान : प्रणब मुखर्जी के निधन पर घोषित किया गया एक दिन का अवकाश, फीडबैक कार्यक्रम स्थगित कर अजय माकन लोटेंगे दिल्ली

# राजस्थान / मिले 670 नए कोरोना मरीज, 6 लोगों की मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 82363

# राजस्थान में बढ़ रहा रोग, 1400 से ज्यादा कोरोना रोगी मिले; कुल संक्रमितों का आंकड़ा 81 हजार के पार

# मोदी, राजनाथ और लोकसभा स्पीकर ने दी प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ होगा अंतिम संस्कार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com