लद्दाख में LAC पर फायरिंग, चीन ने किया 1993 में तय हुई बातों का उल्लंघन

By: Pinki Tue, 08 Sept 2020 1:33:50

लद्दाख में LAC पर फायरिंग, चीन ने किया 1993 में तय हुई बातों का उल्लंघन

चीन और भारत की सीमा पर वो सब कुछ हो रहा है जो आम तौर पर देखने को नहीं मिलता था। हालाकि, चीन मौके का फायदा उठा कर भारत की सीमा में घुसने की कोशिश जरुर करता आ रहा है लेकिन बात हथियारों या हिंसा तक पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाती थी। लेकिन अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। सीमा पर जवानों की मौत भी हो रही हैं और बंदूकों से गोलियां भी चलाई जा रही है। 7-8 सितंबर की रात लद्दाख में पेंगोंग झील के दक्षिण इलाके में भले ही फायरिंग हवा में की गई हो लेकिन इसका असर बीजिंग तक हुआ है।

क्या हुआ बीती रात को?


लद्दाख सीमा पर लगातार तनाव की स्थिति बनी हुई है। काला टॉप और हेल्मेट टॉप समेत पैंगोंग इलाके के कई हिस्सों में भारतीय सेना का कब्जा है, जो रणनीतिक तौर पर काफी अहम है। यही कारण है कि चीन की सेना बौखला गई है। इसी बौखलाहट में चीनी सेना सोमवार की रात को बॉर्डर पर आगे बढ़ने लगी। इसी दौरान भारतीय सेना की ओर से वार्निंग शॉट (चेतावनी के लिए हवा में फायरिंग) दागे गए, जिसके बाद चीनी सेना के जवान पीछे हट गए। चीनी सेना की ओर से भी गोलीबारी की गई, जिसका फिर भारतीय सेना ने जवाब दिया। हालांकि, कुछ देर की फायरिंग के बाद हालात काबू में हैं।

आपको बता दें कि 1975 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब चीन और भारत की सीमा पर गोली चली हो। इससे पहले दोनों देशों ने गोली ना चलाने और किसी की जान ना गंवाने को लेकर समझौता किया था। लेकिन बीते 15 जून को भारत के 20 जवान शहीद हुए और अब गोली चल गई।

चीनी रक्षा मंत्रालय, चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के वेस्टर्न थियेटर कमान के प्रवक्ता कर्नल झांग शुइली की ओर से एलएसी पर ताजा हालात को लेकर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि भारतीय सैनिकों की ओर से कथित 'उकसावे' की कार्रवाई की गई, जिससे चीनी सैनिकों की ओर से जवाबी कार्रवाई हुई।

हाल ही दिनों में देखें तो इससे पहले 31 अगस्त की रात को भी फायरिंग की बात सामने आई थी। तब चीनी सेना ने पैंगोंग इलाके के पास से भारतीय सेना को हटाने के लिए फायरिंग की थी, हालांकि वो किसी तरह की आक्रामक फायरिंग नहीं थी।

भारत-चीन सीमा पर 45 साल बाद चली गोली

LAC पर फायरिंग की घटना इससे पहले 1975 में अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर हुई थी, जहां चीनी सैनिकों ने विश्वासघात करते हुए भारतीय जवानों पर गोलियां बरसाईं थीं और चार भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधारने पर जोर दिया गया और 1993 में एक अहम समझौता किया गया। ये समझौता तत्कालीन पीएम पीवी नरसिम्हा राव की चीन यात्रा के दौरान किया गया था।

1993 के समझौते की मुख्य बातें

- LAC के जरिए विश्वास बहाली पर काम किया जाएगा।
- जिन क्षेत्रों पर सहमति बनी है वहां किसी भी तरफ से मिलिट्री गतिविधियां नहीं की जाएंगी।
- LAC के पास अगर सैन्य अभ्यास किया जाता है दोनों देश इसकी सूचना पहले ही साझा करेंगे।
- दोनों देशों की वायुसेना हवाई सीमा में घुसपैठ नहीं करेंगी।
- LAC के आसपास एयरफोर्स के अभ्यास पर संभावित प्रतिबंधों पर दोनों पक्ष विचार करेंगे।
- बॉर्डर के मुद्दों का हल तलाशने के लिए एक ज्वाइंट वर्किंग ग्रुप बनाया जाएगा।

हालांकि, इस समझौते के बाद भी चीन और भारत के बीच दो अहम समझौते हुए। 15 जून को गलवान में भारतीय जवानों की शहादत के बाद जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाया कि बिना हथियार वाले हमारे जवानों को मारने की चीन कैसे हिमाकत कर सकता है और हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए बिना हथियारों के क्यों भेजा गया।

इसके जवाब में विदेश मंत्री एस। जयशंकर ने 18 जून को ट्वीट किया। इस ट्वीट में जयशंकर ने बताया, 'बॉर्डर पर तैनात सभी सैनिक अपने पास हथियार रखते हैं, खासकर तब जब वे पोस्ट छोड़ते हैं। 15 जून को गलवान में जो जवान थे, उन्होंने भी ऐसा ही किया। 1996 और 2005 के समझौतों के तहत एक पुरानी परंपरा है कि झड़प के दौरान हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जाता।'

बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एस।जयशंकर ने जिस समझौते का हवाला दिया उस पर 29 नवंबर 1996 को साइन हुए थे। समझौते में इस बात पर जोर दिया गया था कि दोनों पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ किसी ताकत का उपयोग नहीं करेंगे और न ही ऐसा करने की धमकी देंगे। समझौते में ये बात भी थी कि LAC पर तैनात भारत या चीन किसी भी देश की सेना किसी पर हमला नहीं करेगी, न धमकी देगी, ताकि शांति को खतरा पैदा न हो। समझौते के अनुच्छेद 6 में इस बात पर जोर दिया गया है कि LAC के दो किमी के दायरे में कोई भी सेना फायरिंग, जैविक हथियार, केमिकल, ब्लास्ट या बंदूकों से हमला नहीं करेगा।

लेकिन बीती रात समझौते का उल्लंघन हुआ। सीमा पर फायरिंग हुई है। ये बात अलग है कि किन हालातों में हुई है। चीन का कहना है कि भारतीय सेना ने सोमवार को अवैध रूप से LAC को पार किया और समझौते का उल्लंघन किया। साथ ही वॉर्निंग शॉट भी दागे गए। इसके जवाब में चीनी सेना को भी कार्रवाई करनी पड़ी। चीन के इस झूठ की भारतीय सेना ने कलई खोल दी है। भारतीय सेना ने कहा है कि भारत शांति के लिए प्रतिबद्ध है, मगर चीन आगे बढ़ने के लिए उकसावे की गतिविधियां कर रहा है। भारतीय सेना ने एलएसी पार करने और फायरिंग करने के आरोपों को भी सिरे से खारिज किया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com