पाकिस्तान पर भारत की जीत, अमित शाह बोले - 'एक और सर्जिकल स्ट्राइक, नतीजा भी पहले जैसा ही'

By: Pinki Mon, 17 June 2019 08:23:05

पाकिस्तान पर भारत की जीत, अमित शाह बोले - 'एक और सर्जिकल स्ट्राइक, नतीजा भी पहले जैसा ही'

अपने अजेय क्रम को बकरार रखते हुए भारत ने आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) मुकाबलें में अपने पड़ोसी और क्रिकेट के मैदान में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 89 रनों से हरा दिया। भारत ने रविवार को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में पाकिस्तान को 89 रनों से हराते हुए लगातार सातवीं जीत दर्ज की। भारत ने 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप जीता था, जबकि पाकिस्तान ने 1992 में यह खिताब जीता था। भारत और पाकिस्तान के बीच 1975, 1979, 1983, 1987 में कोई मुकाबला नहीं हुआ था। पहली बार दोनों टीमें 1992 में भिड़ीं थीं और भारत ने अपने पड़ोसी के खिलाफ जीत का जो सिलसिला शुरू किया था, वह आज तक कायम है। अब यह सिलसिला सात मैचों तक पहुंच गया है। इसके साथ ही भारत ने 2017 चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान के हाथों मिली शर्मनाक हार का भी हिसाब बराबर कर लिया है।

भारत की इस जीत पर पूरे देश में जश्न का माहौल है। टीम इंडिया को हर कोई बधाई दे रहा है। अमित शाह ने भारत की जीत के बाद ट्वीट किया - टीम इंडिया की पाकिस्तान पर एक और स्ट्राइक और नतीजा भी वही निकला। उन्होंने लिखा पूरी टीम को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई। हर भारतीय को इस जीत पर गर्व है और इसका जश्न मनाया जा रहा है। अमित शाह के इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया गया और लोगों ने बड़ी संख्या में प्रतिक्रियाएं भी दीं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com