आईपीएल में हुए कुछ ऐसे वाकये जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता

By: Ankur Tue, 26 June 2018 12:01:06

आईपीएल में हुए कुछ ऐसे वाकये जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता

क्रिकेट के पसंदीदा संस्करण आईपीएल को समाप्त हुए समय हो चूका हैं, लेकिन इसकी यादें अभी भी जहन में समाये हुए हैं। आखिर आईपीएल है ही ऐसी चीज जो दिल में समाये बिना नहीं रह सकता। हर बार आईपीएल कोई ना कोई ऐसी याद तो छोड़ ही जाता हैं जो प्रशंसकों के मन-मस्तिष्क में छप जाती हैं और सालों-साल याद रहती हैं। आज हम आपको आईपीएल से जुड़े कुछ ऐसे किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता और यह घटनाएँ ऐसी हैं जिन्हें जनता भूले नहीं भूल पाती। तो आइये जानते हैं आईपीएल से जुडी इन घटनाओं के बारे में।

* टेप चिपका कर मैदान में आये थे पोलार्ड

आईपीएल 2015 में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू के बीच खेले गए मैच में वेस्टइंडीज के दो दिग्गज खिलाड़ी पोलार्ड और क्रिस गेल के बीच विवाद हो गया था। उस समय ग्राउंड अंपायरों ने इस पर पोलार्ड को चेतावनी दी तो वह दौड़कर मुंबई के डगआउट एरिया में गए ओर विरोध जताने के लिए अपने मुंह पर टेप चिपका कर वापस आ गए। इससे हर कोई भौचक्का रह गया क्योंकि यह अपने आप में ही एक अनूठा मामला था।

incidence of ipl,ipl,ipl cricket,cricket ,आईपीएल

* फेंक दिया बल्ला

आईपीएल 2014 में किरोन पोलार्ड और मिचेल स्टार्क के बीच विवाद हो गया था। रॉयल चैंलेजर्स बंगलुरू और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के 17वें ओवर में रॉयल चैलेंजर्स की तरफ से मिचेल स्टार्क ने किरोन पोलार्ड को जबरदस्त बाउंसर फेकी थी। इस बाउंसर से पोलार्ड पूरी तरह चकमा खा गए थे। इस बाउंसर के जवाब में पोलार्ड क्रिज से हट गए लेकिन फिर भी मिचेल ने बॉल फेकी। इसके बाद पोलार्ड ने अपना बल्ला स्टार्क की तरफ फेक दिया। इस घटना से दोनों के बीच बहस हो गई। फिर क्रिस गेल ने दोनों को शांत कराया। इस घटना के बदले दोनों खिलाड़ियों को अपनी फीस का कुछ हिस्सा जुर्माने के रूप में देना पड़ा था।

* गंभीर और विराट के बीच बहस

आईपीएल 2013 में आरसीबी के कप्तान विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर के बीच मैदान पर जमकर बहस हुई थी। दरअसल आरसीबी के कप्तान विराट कोहली उस समय प्रदीप सांगवान की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़ चुके थे और हैट्रिक लगाने की तैयारी में थे तभी वे तीसरी बॉल पर आउट हो गए। केकेआर के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे और विराट कोहली पवेलियन लौट रहे थे तभी गौतम गंभीर से उनकी कहासुनी हो गई। इस विवाद के चलते दोनों खिलाड़ियों पर लेवल 1 यानि भद्दी भाषा का इस्तेमाल और गलत इशारे का आरोप लगाया गया था।

* हरभजन ने जड़ा था थप्पड़

आईपीएल के पहले सीजन में एक जबरदस्त विवाद हुआ था श्रीसंथ और हरभजन के बीच में। किंग्स इलेवन पंजाब ओर मुंबई इंडियंस के बीच हुए इस मैच में हरभजन जहां मुंबई की ओर से खेल रहे थे वहीं श्रीसंथ पंजाब की ओर से खेल रहे थे। कहा गया था कि हरभजन सिंह ने श्रीसंथ को इस मैच में थप्पड़ जड़ा था। हलांकि बाद में श्रीसंथ के मैदान पर रोने वाले फोटो भी वायरल हुए थे। बाद में हरभजन पर 11 मैच का बैन भी लगा था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com