दिल्ली के कीर्ति नगर में बीकानेरवाला के नए स्टोर व रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Feb 2018 7:41:58

दिल्ली के कीर्ति नगर में बीकानेरवाला के नए स्टोर व रेस्टोरेंट का हुआ उद्घाटन

दिल्ली के कीर्ति नगर में बीकानेरवाला के नए स्टोर एवं रेस्टोरेंट का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। अपने खाने और स्वाद के लिए मशहूर बीकानेरवाला ने कीर्ति नगर के फर्नीचर बाजार में अपने नया रेस्टोरेंट स्टोर खोला है। उद्घाटन के मौके पर, काफी संख्या में लोग यहां आए और कंपनी ने यहां आगंतुकों को लुभाने के लिए गतिविधियों का भी आयोजन किया था।

इस मौके पर बीकानेरवाला के प्रबंध निदेशक श्याम सुन्दर अग्रवाल ने आगंतुकों और बीकानेरवाला के कर्मचारियों का आभार प्रकट किया और कहा, "मुझे विश्वास है कि बीकानेरवाला समाज के लगभग हर तबके से आने वाले ग्राहकों को अपनी सेवा और अपने उत्पादों से संतुष्ट करेगा।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुरेश गोयल ने कंपनी के भविष्य की योजनाओं के बारे में कहा, "बीकानेरवाला बहुत सारे ऐसे ही कई स्टोर व रेस्टोरेंट खोलने की योजनाओ पर काम कर रहा है जिनमें से कई को इसी वर्ष मार्च तक खोला जा सकता है।"

उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा, "बीकानेरवाला जल्द ही अपनी उपस्थिति मुर्थल और मानेसर जैसे शहरों में भी दर्ज कराएगा। दुबई, नेपाल और न्यूजीलैंड में अपनी शाखाएं खोलने के बाद कंपनी अगले 3 वर्षों में अपनी शाखा ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, बैंकाक और अन्य बड़े देशो मेंखोलने की योजनाओं पर काम कर रही है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com