पारिवारिक क्लेश के चलते गणतंत्र दिवस समारोह में कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी, मौत

By: Priyanka Maheshwari Sat, 27 Jan 2018 08:39:48

पारिवारिक क्लेश के चलते गणतंत्र दिवस समारोह में कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी, मौत

गणतंत्र दिवस के मौके पर एक स्‍कूल में ध्‍वजारोहण के दौरान पंजाब में एक कांस्टेबल ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना लुधियाना (ग्रामीण) की है। उनकी पहचान मनजीत राम (45) के तौर पर की गई। वह जगरांव सिटी थाने के एसएचओ के ड्राइवर और गनमैन के तौर पर नियुक्‍त थे। उन्‍होंने अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मारी।

जगरांव के एक सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल में शुक्रवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडारोहण का समारोह चल रहा था, जिसमें कई वरिष्‍ठ अधिकारी भी मौजूद थे। मंजीत बाहर पुलिस की गाड़ी में बैठे थे। अचानक से उन्‍होंने अपने सिर में गोली मार ली। वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह ने दावा किया कि मनजीत ने निजी वजहों के कारण आत्‍महत्‍या का कदम उठाया। पुलिस ने बताया कि मंजीत पारिवारिक क्लेश से तनाव में रहता था। उसके परिवार में अब मां, पत्नी और दो बेटे हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मनजीत राम नकोदर के रहने वाले थे। पुलिस पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट के साथ परिजनों के बयान भी दर्ज करेगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com