उत्तरप्रदेश : कंडक्टर और खलासी को मारी बस मालिक के बेटे ने ही गोली, पुलिस पर लगे मामले को रफा-दफा करने के आरोप

By: Ankur Sun, 13 Sept 2020 3:18:28

उत्तरप्रदेश : कंडक्टर और खलासी को मारी बस मालिक के बेटे ने ही गोली, पुलिस पर लगे मामले को रफा-दफा करने के आरोप

कई बार देखा जाता हैं कि अपराध होने पर पुलिस द्वारा की गई कारवाई पर सवाल कड़े होते हैं। ऐसे ही आरोप उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के रौजा में पुलिस पर लोगों ने लगाए जब बस मालिक के बेटे ने कंडक्टर और खलासी को गोली मार दी और इसमें कंडक्टर की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले लिया। दूसरे दिन सुबह परिजन कोतवाली तहरीर देने पहुंचे तो कोतवाल लीपापोती करने में जुटे रहे, लेकिन सबसे बड़ी बात है कि कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार तो कर चुकी थी और पिस्टल भी बरामद कर चुकी थी, लेकिन पुलिस बचाने में जुटी हुई है। पुलिस मामले को रफा-दफा कारणों के बारे में कुछ भी कहने से साफ इंकार कर रही है।

news,latest news,crime news,ghazipur,owner son shoots conductor,uttar pradesh news,ghazipur ,न्यूज़, लेटेस्ट न्यूज़, क्राइम न्यूज़, गाजीपुर, उत्तर प्रदेश

आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के चकभाई खान गांव निवासी राम केवल यादव (50) करीब तीस वर्षों से खान बस पर कंडक्टर की नौकरी करके जीवन-यापन करते थे। देर रात चालक भरत ने कंडक्टर को रात करीब नौ बजे मुहम्मदाबाद बस स्टैंड बुलाया।

इस दौरान बस मालिक का छोटा पुत्र अंशू वहां मौजूद था। किसी बात को लेकर बस मालिक के पुत्र ने पिस्टल निकालकर कंडक्टर को गोली मार दी। गोली दाहिने तरफ सीने मे गोली लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसी दौरान खलासी संजय यादव पर फायर झोंक दिया।

संयोग से गोली दाहिने कंधे में लगी। मृतक के चचेरे भाई प्रदीप यादव ने बताया कि आरोपी घायल कंडक्टर को लेकर इलाज के निजी अस्पताल ले गया। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। करीब आंधे घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया।

ये भी पढ़े :

# शिवसेना ने कंगना के साथ विवाद में अक्षय को भी घसीटा, 'सामना' में लिखी ये बात

# उत्तरप्रदेश : कुएं से बरामद हुआ ससुराल गए युवक का शव, मचा कोहराम

# विरोधियों पर उद्धव ठाकरे का निशाना - मेरी खामोशी को कमजोरी ना समझें

# शिवसेना ने कंगना और BJP पर बोला हमला, सामना में लिखा - मुंबई को पाकिस्तान कहने वाली नटी के पीछे कौन?

# देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 47 लाख के पार, 24 घंटे में मिले 94 हजार से ज्यादा मरीज; अब तक 78586 की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com