यह बैंक दे रहा है आपको बिना ब्याज के लोन, इस तरह उठाएं फायदा

By: Pinki Sun, 07 July 2019 08:31:07

यह बैंक दे रहा है आपको बिना ब्याज के लोन, इस तरह उठाएं फायदा

हम अपनी जरूरतों के अनुसार बैंकों से लोन लेते है जिसपर हम ब्याज देते है लेकिन देश का दूसरा सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक आईसीआईसीआई बैंक आपको लोन देगा और भी बिना ब्याज के। यह सुविधा बैंक अपने ग्राहकों को दे रहा है। जिसमें आप एक निश्चित समयसीमा के लिए लोन ले सकते है और उस पर आपको कोई ब्याज नहीं देना होगा। इंटरेस्ट फ्री लोन (Interest Free Loan) के लिए आपको बैंक की कुछ शर्तों को मानना होगा। आइये जानते है आपको कैसे मिलेगा यह लोन...

icici,icici bank customers,loan,loan without interet,icici bank interest free loan,icici bank,business news,news,news in hindi ,आईसीआईसीआई, आईसीआईसीआई बैंक, लोन, ब्याज, आईसीआईसीआई ब्याज फ्री लोन

बिना ब्याज के मिलेगा लोन

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक के कस्टमर्स PayLater अकाउंट के जरिए बिना किसी ब्याज के लोन ले सकते हैं। यह सुविधा एक क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करती है जिसमें आप पहले खर्च करते है उसके बाद एक निश्चित समय में उसकों लौटा देते है जिसपर आपको कोई ब्याज नहीं देना पड़ता है। बैंक इस PayLater सुविधा के तहत आपको 45 दिन के लिए इंटरेस्ट-फ्री लोन देता है। PayLater अकाउंट के तहत 5 हजार से लेकर 25 हजार तक की रकम ले सकते हैं। हालांकि आपको कितनी रकम मिलती है, यह इस पर निर्भर करेगा कि बैंक के हिसाब से आप कितनी रकम के लिए योग्य हैं। आपके क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करता है।

ICICI Bank की PayLater की सुविधा इंटरनेट बैंकिंग, iMobile और पॉकेट्स वॉलेट पर उपलब्ध है। इस सुविधा के तहत ली गई रकम से आप न तो क्रेडिट कार्ड के बिल का भुगतान कर सकते हैं और न ही फंड ट्रांसफर करने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

बैंक चार्ज करेगा लेट पेमेंट फीस

हालाकि PayLater की सुविधा में आपको कोई ब्याज नहीं देना होता है लेकिन अगर आप दिए गए समय में इसका भुगतान नहीं करते है तो बैंक द्वारा लेट पेमेंट फीस चार्ज की जाएगी और ये चार्ज आपको तब तक देना होगा जब तक आप बैंक को पूरा पैसा नहीं दे देते।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com