नशे का खूंखार चेहरा, पैसे नहीं देने पर पति ने की पत्नी का गला काटकर हत्या

By: Ankur Tue, 13 Oct 2020 8:23:20

नशे का खूंखार चेहरा, पैसे नहीं देने पर पति ने की पत्नी का गला काटकर हत्या

वर्तमान समय युवा पीढ़ी का एक बड़ा तबका नशे की मार झेल रहा है. नशा लोगों पर इतना हावी हो चुका हैं कि वे कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं।ऐसा ही एक नजारा सामने आया अमृतसर के तरनतारन के गांव मरगिंदपुरा में जहां नशे के लिए पैसे न देने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी का गला काट डाला। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, खेमकरण के गांव मरगिंदपुरा निवासी गुरसाहिब सिंह साबा (40) का संदीप कौर (36) के साथ 15 वर्ष पहले विवाह हुआ था। दोनों के दो बेटे है। गुरसाहिब नशे का आदी था और नशे की पूर्ति के लिए उसने तीन एकड़ जमीन बेच डाली। इसके बाद गुरसाहिब के पिता बलदेव सिंह ने बाकी बची जमीन अपनी बहू संदीप कौर और उसके दो बच्चों के नाम कर दी।

गुरसाहिब संदीप से नशा करने लिए अक्सर पैसे मांगता था। उसने कई बार जमीन बेचने के लिए संदीप पर दबाव भी बनाया। जिससे घर में रोजाना झगड़ा होने लगा। रविवार सुबह गुरसाहिब ने फिर पैसे मांगे। संदीप कौर के मना करने पर वह भड़क गया और उसने पहले अपने 11 साल के बेटे सहजप्रीत सिंह को कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद तेजधार हथियार से संदीप की गला काटकर हत्या कर दी। थाना कच्चा-पक्का के प्रभारी सब इंस्पेक्टर हरनेक सिंह ने बताया कि मृतका के भाई हरजीत सिंह के बयान पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये भी पढ़े :

# अलीगढ : बहु ने लगाए ससुर पर दुष्कर्म के आरोप, पति ने दे डाली तीन तलाक की धमकी

# चंडीगढ़ : नोक-झोंक इतनी बड़ी कि अपनी चचेरी बहन के सिर में ही दाग दी बंदूक से गोली

# मेरठ : 30 लाख की लूट के लिए बदमाशों ने लिया पुलिस की वर्दी का सहारा, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

# उत्तरप्रदेश : बिहार चुनाव के लिए उत्तरप्रदेश से भेजी जा रही शराब, तस्कर एंबुलेंस की ले रहे मदद

# सीकर : शराबी युवकों को टोकना बनी जान की आफत, पत्थरों से पीटकर कर दी 60 साल के व्यक्ति की हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com