राम मंदिर शिलान्यास / भूमि पूजन के समय हिसार में बजेंगे घंटे-घडिय़ाल

By: Pinki Wed, 05 Aug 2020 10:29:23

राम मंदिर शिलान्यास / भूमि पूजन के समय हिसार में बजेंगे घंटे-घडिय़ाल

राम की नगरी अयोध्या सजकर तैयार है और अब से कुछ देर में राम मंदिर की नींव पड़ जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे के करीब अयोध्या आएंगे, हबनुमानगढ़ी मंदिर आकर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद शुभ मुहूर्त के वक्त पीएम मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे। पीएम मोदी दोपहर 12:30 बजे राम मंदिर की नींव रखेंगे।

वहीं, अयोध्या में चिरकाल से बहुअभिलाषित श्रीराम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष्य में श्रीसनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा मंगलवार को श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ का शुभारंभ किया गया। यह 5 अगस्त को सुबह 10 बजे तक चलेगा। तत्पश्चात श्रीसुंदरकांड पाठ किया जाएगा जो लगभग सवा 12 बजे तक चलेगा।

अयोध्या में भूमि पूजन के शुभ मुहूर्त के समय पर मंदिर प्रांगण में शंखनाद व घंटे-घडिय़ाल सहित स्वस्तिवाचन रहेगा। ट्रस्ट के सचिव दयानंद ङ्क्षबदल ने कहा कि इसके बाद रघुपति लड्डू रुपी महाप्रसाद का वितरण होगा। सायंकाल की बेला में घी के दीपकों की दीपमाला बनाई जाएगी और पूरे मंदिर परिसर में रंगीन लाइटों से रोशनी की जाएगी। मंदिर प्रांगण को रंग-बिरंगी झंडियों व चुनियों से सजाया गया है।

श्रीसनातन धर्म हनुमान मंदिर, नागोरी गेट ट्रस्ट ने जन-जन के आराध्य कोटिश: वंदनीय, मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पावन पवित्र जन्म भूमि श्रीधाम अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले मंदिर निर्माण के भूमि पूजन की मंगलमयी पावन बेला के शुभ मांगलिक अवसर पर समस्त नगर वासियों को हार्दिक बधाई दी है।

ये भी पढ़े :

# राम मंदिर निर्माण / शिवसेना ने PM मोदी की तारीफ, कहा - उनके कार्यकाल में ही मामला सुलझा

# राम मंदिर निर्माण के लिए देना चाहते है दान तो ये नियम जानना बेहद जरुरी, होगा फायदा

# भूमि पूजन समारोह के लिए 175 लोगों को किया गया आमंत्रित, सभी को दिया जाएगा श्रीराम दरबार का रजत सिक्का

# अयोध्‍या / PM मोदी के लिए सुरक्षा घेरे की पहली परत बनाएंगे कोरोना से ठीक हुए 150 पुलिसवाले

# खत्म हुआ बरसों का इंतजार, आज दोपहर 12:30 बजे राम मंदिर की नींव रखेंगे PM मोदी

# मंदिर निर्माण शिलान्यास को लेकर बिहार के इस गांव में दो दिन से हो रहे हवन-यज्ञ, भगवान राम से है अनोखा रिश्ता

# मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना ने कहा - भगवान राम के आशीर्वाद से खत्म हो जाएगा कोरोना संकट

# तस्वीरों में देखें कितना भव्य होगा अयोध्या में भगवान श्री राम का मंदिर

# राम मंदिर भूमि पूजन : स्वामी रामदेव ने कहा - कार्यक्रम में शामिल होना मेरा सौभाग्य

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com