अमेरिका में भारी बारिश से सड़कें बनीं नद‍ियां, व्हाइट हाउस में भरा पानी

By: Pinki Tue, 09 July 2019 09:15:28

अमेरिका में भारी बारिश से सड़कें बनीं नद‍ियां, व्हाइट हाउस में भरा पानी

अमेर‍िका (America) की राजधानी वाश‍िंगटन (Washington) डीसी में सोमवार को बारिश और आंधी से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यहां सड़कों पर पानी भर गया है और लोग कार की छतों पर चढ़कर जान बचाने की कोश‍िश कर रहे हैं। भारी बार‍िश की वजह से अमेर‍िका की राजधानी वाश‍िंगटन डीसी में सोमवार सुबह से ही जनजीवन प्रभाव‍ित हो रहा है। सड़क पर नद‍ियां बह रही हैं तो वहीं ट्रेनें भी लेट चल रही हैं। यहां तक कि वाश‍िंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बेसमेंट में भी आंश‍िक तौर से बाढ़ का पानी भर गया है जो क‍ि राष्ट्रपत‍ि का न‍िवास स्थान है। वाश‍िंगटन डीसी की यह हालत यहां बहने वाली नदी पोटोमैक के कारण हो रही है। यहां की कैनाल रोड के आसपास का इलाका बाढ़ से ज्यादा प्रभाव‍ित है।

road,river,washington dc,flood,america,world news,news,news in hindi ,सड़क, नदी, वाशिंगटन डीसी, बाढ़, अमेरिका

एएनआई एजेंसी की खबर के अनुसार, भारी बार‍िश से वाश‍िंगटन डीसी में नॉर्थ वेस्टर्न डीसी, साउथर्न मोंटगोमेरी, ईस्ट सेंट्रल लौडौन काउंटी, अर्लिंगटन काउंटी, फाल्स चर्च और नॉर्थ ईस्टर्न फैयरफेक्स काउंटी के इलाके प्रभाव‍ित हो रहे हैं।

road,river,washington dc,flood,america,world news,news,news in hindi ,सड़क, नदी, वाशिंगटन डीसी, बाढ़, अमेरिका

राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी कोड़ी लेडबेटर ने कहा कि तूफान ने फ्रेडरिक, मैरीलैंड के पास 6.3 इंच बारिश, आर्लिंगटन व वर्जीनिया के पास लगभग 4.5 इंच और रोनाल्ड रीगन वाशिंगटन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो घंटे की अवधि में लगभग 3.4 इंच बारिश हुई।

road,river,washington dc,flood,america,world news,news,news in hindi ,सड़क, नदी, वाशिंगटन डीसी, बाढ़, अमेरिका

मंगलवार और बुधवार को कुछ राहत की उम्मीद नजर आ रही है लेक‍िन गुरुवार को कुछ थंडरस्टोर्म भी आ सकते हैं। उसके बाद कुछ राहत की उम्मीद जताई जा रही है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com