पानीपत के सौंधापुर गांव में घर के बाहर गाय को नहला रही महिला से बाइक सवार एक बदमाश ने कान की बाली झपट ली। झपटमारी में महिला का कान फट गया। महिला ने शोर मचाया। कुछ दूरी पर खड़ी पड़ोसी महिला ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। ओल्ड इंडस्ट्री एरिया के गांव सौंधापुर निवासी कमलेश अपने घर के बाद गली में गाय को नहला रही थी। तभी पीछे से बाइक सवार युवक आया और चलते-चलते ही कमलेश के बायें कान की बाली पर झपट्टा मार दिया। झपटमारी में बाली टूटने के साथ महिला का कान भी फट गया। महिला ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
महिला के बेटे ऑटो चालक संजीव ने बताया कि उनकी मां ने शोर मचाया। कुछ दूरी पर खड़ी महिला ने पहले तो बदमाश को उनका रिश्तेदार समझा, लेकिन मां का कान देखकर उस महिला ने बदमाश को रोकने का प्रयास किया, मगर बदमाश बाइक को तेज भगा ले गया। वह बाइक का नंबर भी नहीं देख पाई। पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की मदद से बदमाश तक पहुंचने का कोशिश कर रही है।