हरियाणा: मां ने बेटे की चाहत में चाकू से गला काट कर दी थी चार बेटियों की हत्या, 2 महीने बाद पुलिस ने किया गिरफतार

By: Pinki Wed, 10 Feb 2021 10:27:50

हरियाणा: मां ने बेटे की चाहत में चाकू से गला काट कर दी थी चार बेटियों की हत्या, 2 महीने बाद पुलिस ने किया गिरफतार

हरियाणा के नूंह के गांव पिपरौली में एक मां द्वारा अपनी ही 4 मासूम नाबालिग बेटियों की हत्या खुद का गला काटने का मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह वारदात करीब ढाई महीने पहले हुई थी। पुलिस ने आरोपी मां फरमीना को गिरफ्तार किया है। पति की शिकायत पर थाना प्रभारी संतोष कुामर ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और अनुसंधान के सभी बिन्दुओं को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग 2 टीम गठित करके मुकदमा की गहनता से जांच आरम्भ की तथा वारदात में प्रयोग किया गया चाकू और अन्य सामान को पुलिस द्वारा पहले ही बरामद किया जा चुका है। नूंह डीएसपी सुधीर तनेजा ने बताया कि हत्या का खुलासा करते हुए हत्या में लिप्त फरमीना पत्नी खुर्शीद (मृतक चारों लड़कियों की मां) को नल्हड हस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मुकदमा में गिरफ्तार किया गया है।

डीएसपी ने बताया कि गांव पिपरौल में पति खुर्शीद ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी फरमीना ने उसकी 4 नाबालिग लड़कियों की सोते हुए चाकू से गला काटकर हत्या कर दी।

दरअसल, 4 बेटियों की हत्या की आरोपित मां इलाज के लिए शहिद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज नूंह के आईसीयू में भर्ती थी। आईसीयू में भर्ती व गंभीर अवस्था के कारण पुलिस महिला के बयान नहीं ले सकी।

डीएसपी ने बताया लड़का न होने के कारण प्रताड़ित होकर अपनी सगी चार बेटियों की सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर थी, जिसके बाद महिला ने खुद का भी गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। जिसको बात ईलाज के लिए महिला को नूंह के शहीद हसन खां मेवाती मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। वहीं, पुलिस ने प्राथमिक जांच में पति की शिकायत पर घायल महिला के खिलाफ हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com