हरियाणा / गुड़गांव में अब 15 मिनट में पता चलेगा संक्रमण है या नहीं, शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट

By: Pinki Wed, 24 June 2020 1:29:17

हरियाणा / गुड़गांव में अब 15 मिनट में पता चलेगा संक्रमण है या नहीं, शुरू हुआ रैपिड एंटीजन टेस्ट

हरियाणा में कोरोना से अब तक 178 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 123 पुरुष और 55 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 69, फरीदाबाद में 64, सोनीपत में 11, रोहतक में 7, पानीपत में 6, जींद में 4, झज्जर, अंबाला, भिवानी व करनाल में 3-3, पलवल में 2 तथा रेवाड़ी, हिसार व चरखी-दादरी में एक-एक की मौत हो चुकी है। वहीं, राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार 520 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4 हजार 645 के है। गुड़गांव में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसके बाद अब यहां बुधवार से रैपिड एंटीजन टेस्ट शुरू हो गया। इससे जांच करने पर 15 से 30 मिनट के अंदर रिपोर्ट मिल जाएगी। यदि कोई व्यक्ति पॉजिटव है तो उसकी जांच रिपोर्ट 15 मिनट में मिल जाएगी। जबकि निगेटिव रिपोर्ट आने में 30 मिनट का समय लगेगा। इससे कंटेनमेंट जोन में जांच में तेजी आएगी। गुड़गांव में कंटेनमेंट जोन में बुखार के लक्षण वाले हर व्यक्ति और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों का परीक्षण होगा। इस किट से उन्हीं की जांच की जाएगी, जिसमें कोरोना के लक्षण नजर आएंगे।

वहीं गुड़गांव में ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी भी पॉजिटिव मिली। तीन दिन पहले इनके सैंपल लिए गए थे। अब रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर हड़कंप मचा हुआ है। मौलिक शिक्षा विभाग के कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। उनके सैंपल लिए जा रहे हैं।

gurugram,haryana,coronavirus,rapid antigen test,what is rapid antigen test ,गुड़गांव,रैपिड एंटीजन टेस्ट,कोरोना वायरस

क्या होता है एंटीजन टेस्ट

एंटीजन टेस्ट किट में मौजूद स्टेराइल ट्यूब को नाक में डालते हैं। नाक की दोनों तरफ से फ्लूइड का नमूना लिया जाता है। फिर एक नोजल के जरिए सैंपल की दो तीन बंदे टेस्टिंग स्ट्रिप पर डालते हैं। रिपोर्ट अगर पॉजिटिव है तो 15 मिनट में स्ट्रीप का रंग बदल जाता है।

रैपिड एंटीजन टेस्ट के शुरू होने से गुड़गांव के सिविल सर्जन डॉ। वीरेंद्र यादव का कहना है कि अब जल्दी परिणाम मिलेंगे और टेस्टिंग में बढ़ोतरी होगी। जिसकी वजह से कोरोना मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इससे लक्षण वाले मरीजों की जल्दी पहचान हो जाएगी। आरटी-पीसीआर प्रक्रिया से मरीज की रिपोर्ट आने में 9 से 10 घंटे की प्रक्रिया लगती है।

यह है राज्य में संक्रमितों की स्थिति

हरियाणा में यूएसए से लौटे 21 लोगों, 14 इटली के नागरिकों और 133 जमातियों को मिलाकर संक्रमितों का आंकड़ा 11 हजार 520 पर पहुंच गया है। इनमें सबसे ज्यादा गुड़गांव में 4 हजार 645, फरीदाबाद में 2 हजार 596, सोनीपत में 925, रोहतक में 459, अंबाला में 292, पलवल में 263, भिवानी में 297, करनाल में 236, हिसार में 206, महेंद्रगढ़ में 200, झज्जर में 201, रेवाड़ी में 170, नूंह में 158, पानीपत में 137, कुरुक्षेत्र में 111, पंचकूला में 97, फतेहाबाद में 94, जींद में 93, सिरसा में 90, यमुनानगर में 85, कैथल में 70 तथा चरखी-दादरी में 60 संक्रमित मिले हैं।

वहीं 14 इटली नागरिकों सहित कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा 6 हजार 498 हो गया है। इनमें गुड़गांव में 2744, फरीदाबाद में 1228, सोनीपत में 515, झज्जर में 132, रोहतक में 379, नूंह में 121, पानीपत में 98, पलवल में 178, अंबाला में 167, हिसार में 101, करनाल में 146, नारनौल में 125, जींद में 36, पंचकूला में 49, कुरुक्षेत्र में 66, भिवानी में 85, सिरसा व फतेहाबाद में 67-67, कैथल में 52, रेवाड़ी में 46, यमुनानगर में 34 तथा चरखी-दादरी में 43 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com