PM मोदी को गले लगाने पर हरसिमरत कौर ने राहुल पर बोला हमला, कहा - 'यह संसद है, 'मुन्नाभाई' का 'पप्पी-झप्पी एरिया' नहीं है...'

By: Pinki Fri, 20 July 2018 5:51:51

PM मोदी को गले लगाने पर हरसिमरत कौर ने राहुल पर बोला हमला, कहा - 'यह संसद है, 'मुन्नाभाई' का 'पप्पी-झप्पी एरिया' नहीं है...'

संसद में मॉनसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में बोलते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी को गले लगाया। राहुल ने भाषण खत्म करने से पहले पीएम मोदी गले लगाया और हाथ मिलाया। मगर अब इस पर अलग-अलग लोगों की प्रतिक्रिया आने लगी है। मोदी सरकार में मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाए जाने पर कहा, "यह संसद है, 'मुन्नाभाई' का 'पप्पी-झप्पी एरिया' नहीं है...'

जब रिपोर्टर ने सवाल किया कि राहुल ने पीएम मोदी को गले लगाया उस पर आपका क्या कहना है तो उसके जवाब में मोदी सरकार में मंत्री हरसिमरत कौर ने कहा कि 'अंदर सब ड्रामा था। जब मैंने उनका सारा ड्रामा देखा, उसके बाद सदन स्थगन के बाद उनकी मम्मी और उनकी तरफ देखकर मुस्कुरा कर मैंने पूछा कि हमको और पंजाबियों को नशा करने वाले, नशेड़ी बोलते हैं, आज कौन सा करके आए हैं, मैंने ये मुस्कुरा कर पूछा, मगर उन्हें समझ तो आई नहीं। सिर्फ मुस्कुराहत दिखी। मगर मैं एक बार गई और फिर पूछा कि राहुल जी आज कौन सा करके आए हैं? मुझे क्या पता कि यह स्क्रिप्ट लिखी हुई थी, बॉलीवुड से लिखवाई थी, सीधे जाकर प्रधानमंत्री पर टूट पड़े।'

फिर रिपोर्टर ने पूछा कि क्या आप ये कहना चाहती थीं कि वह कौन सा नशा करके आए हैं? तो उसके जवाब में हरसिमरत कौर कहती हैं कि 'हां, हां, मैं यही पूछ रही थी। आज राहुल गांधी का ड्रामा देखा आपने, आपने भी देखा है 15 साल से। हमें जो नशेड़ी बोलते हैं, उऩसे मैं पूछ रही थी कि क्या खाकर आए हैं और क्या करके आए हैं?'

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com