अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था हमजा बिन लादेन, इसलिए पीछे पड़ा था अमेरिका

By: Pinki Thu, 01 Aug 2019 07:43:39

अपने पिता की मौत का बदला लेना चाहता था हमजा बिन लादेन, इसलिए पीछे पड़ा था अमेरिका

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आतंकी संगठन अलकायदा के चीफ रहे ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन को मार दिया गया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई कि उसकी मौत के पीछे अमेरिका है या नहीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारियों ने उसके मारे जाने की तारीख और जगह को लेकर कोई जानकारी नहीं दी। साल 2017 में अमेरिका की ओर से जारी आतंकियों की ब्लैकलिस्ट में हमजा बिन लादेन को शामिल किया गया था।

अमेरिका ने अलकायदा के आतंकवादी हमजा का पता बताने वाले को 10 लाख डॉलर पुरस्‍कार देने का ऐलान किया था। अमेरिका ने कहा था कि हमजा अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए उस पर हमले की साजिश रच रहा है। इसी को देखते हुए इतने बड़े पुरस्‍कार का ऐलान किया गया है। साल 2017 में हमजा को अमेरिकी गृह मंत्रालय ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था। हमजा ने आतंकी पिता की विरासत को आगे बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। भड़काऊ भाषण दिए और वह जल्द ही अलकायदा का युवा आतंकी चेहरा बन गया। 'बूढ़े' आतंकवादी दुनियाभर के दहशतगर्दों को एकजुट करने में नाकाम साबित हो रहे थे। लेकिन हमजा अलकायदा की आवाज बन गया।

कहा जाता है कि ओसामा बिन लादेन के 50 से ज्यादा बच्चे थे लेकिन पिता की मौत के बाद हमजा ने सबका ध्यान खींचा। हमजा की उम्र लगभग 30 वर्ष थी और 9/11 के हमले से पहले वह अफगानिस्तान में अपने पिता के साथ ही था। उसने पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन के साथ काफी वक्त बिताया। उसे ही ओसामा का उत्तराधिकारी माना जाता था।

अमेरिका ओसामा के बेटे हमजा बिन-लादेन को आतंकवाद के ऊभरते हुए चेहरे के रूप में देखता था। 'जिहाद के युवराज' के नाम से जाने वाले हमजा के ठिकाने का काफी दिनों से कोई अता-पता नहीं था। वहीं संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने हमजा बिन लादेन का नाम अपनी प्रतिबंध सूची में डाल दिया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अमेरिका की ओर से हमजा को लेकर कड़े फैसले लेने के बाद सऊदी अरब ने भी हमजा की नागरिकता रद्द कर दी थी।

साल 2015 में पहली बार अलकायदा के नए चीफ अयमन अल जवाहिरी ने एक ऑडियो संदेश में हमजा को दुनिया से रूबरू कराया था। हमजा ने उस वक्त लोगों का ध्यान खींचा, जब उसने पश्चिमी देशों पर आतंकी हमले करने का आह्वान किया और अमेरिका से अपने पिता की हत्या का बदला लेने की धमकी दी।

हमजा के खौफ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् ने उसे वैश्विक आतंकियों की सूची में डाला और उसकी गिरफ्तारी के लिए नया इंटरपोल नोटिस जारी किया। अंतरराष्ट्रीय अधिकारियों का मानना था कि 30 वर्षीय हमजा दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा है। वह भले ही अलकायदा प्रमुख न हो लेकिन आतंकी नेटवर्क में उसका दबदबा लगातार बढ़ रहा है। अलकायदा उसमें आतंकियों की नई खेप तैयार करने का ख्वाब देख रहा था। एफबीआई के एक पूर्व एजेंट के मुताबिक, 'हमजा अपने पिता के ही नक्शेकदम पर चल रहा था और उसे आतंकी संगठन में बड़े रोल का लालच दिया गया।'

माना जाता है कि हमजा बिन लादेन भी आतंक के सबसे बड़े पनाहागाह पाकिस्तान में रहता था। इसके अलावा अफगानिस्तान और सीरिया में भी उसके ठिकाने थे। लादेन के बाद अलकायदा के चीफ बने अल जवाहिरी के बाद हमजा बिन लादेन का ही वर्चस्व था। पिछले कई सालों से 'जिहाद के क्राउन प्रिंस' के नाम से कुख्यात हमजा बिन लादेन के ठिकानों को ढूंढने की कोशिश अमेरिका कर रहा था। उसके बारे में कभी पाकिस्तान, अफगानिस्तान तो ईरान में छिपे होने की खबर आती रहती थी। हमजा, ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार का बेटा है, जो एबटाबाद में अपने पति ओसामा बिन लादेन के साथ रह रही थी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com