सिरसा डेरा आश्रम से मिला हथियारों का जखीरा, राम रहीम ने कर रखी थी पूरी तैयारी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 04 Sept 2017 5:09:59

सिरसा डेरा आश्रम से मिला हथियारों का जखीरा, राम रहीम ने कर रखी थी पूरी तैयारी

रेप केस में 20 साल की जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा प्रमुख बाबा राम रहीम के काले कारनामों का एक-एक कर खुलासा हो रहा है. डेरा के सिरसा आश्रम से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है.

पुलिस और प्रशासन की चेतावनी के बाद 33 हथियार सरेंडर किए गए है, जबकि डेरा को 85 हथियारों का लाइसेंस जारी हुआ था.जानकारी के मुताबिक, डेरा के सिरसा आश्रम से इतने लाइसेंसी हथियार मिले हैं, जितने में फौज की एक से ज्यादा टुकड़ी बन जाएगी.

पुलिस और प्रशासनिक की कार्यवाही के बीच डेरा समर्थकों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस के पास आए जखीरे में रायफल, रिवॉल्वर और एके-47 जैसे हथियार शामिल हैं.

dera sacha sauda,gurmeet ram rahim,news,gurmeet ram rahim latest news,dera sacha sauda,news,hindi news,news in hindi ,डेरा हिंसा,गुरमीत राम रहीम,हिंदी न्यूज़,गुरमीत राम रहीम सिंह

डेरा का साम्राज्य, संपत्ति का ब्यौरा

सिरसा में स्थित छोटा डेरा वर्ष 1948 में शाह मस्ताना जी द्वारा स्थापित किया गया था. उस दौर में छोटे डेरा में 2 कमरे हुआ करते थे. इसमें से एक में स्वयं शाह मस्ताना जी रहते थे. बताया जाता है कि शाह मस्ताना जी के वक्त में डेरा के पास कुल 5 एकड़ जमीन थी. जो अब बढ़कर 1093 एकड़ हो चुकी है.

साल 1960 में सिरसा के ही गांव जलालआना के रहने वाले सरदार हरबंस सिंह को शाह मस्ताना जी ने नया नाम शाह सतनाम दे कर गद्दी पर बिठाया. इस गद्दी को संभालने वाले संत शाह सतनाम जी ने डेरा की परंपराओं को आगे बढ़ाया. वे भी इसी छोटे डेरे में आवास करते थे. 23 सितंबर 1990 में शाह सतनाम जी ने राम रहीम को गद्दी सौंप दी.

ऐसे बढ़ता गया डेरे का साम्राज्य

उसके बाद डेरा का आकार और संपत्ति बढ़ती चली गई. आज डेरा के पास सिरसा में 1093 एकड़ जमीन है. इसमें 768 एकड़ जमीन में एलोवीरा, नरमा और हर्बल प्लांट्स की खेती की जाती है. यहां आलिशान और भव्य इमारते बनी हैं. मौजूदा वक्त में डेरा सच्चा सौदा के पास आधुनिक शैली में बने रेस्टोरेंट, अस्पताल, स्टेडियम, स्कूल-कॉलेज आदि हैं.

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com