चंडीगढ़ : बेखौफ चोरों ने बनाया गुरुद्वारा साहिब के गुल्लक को निशाना, CCTV तलाश रही पुलिस

By: Ankur Mon, 22 Feb 2021 7:49:05

चंडीगढ़ : बेखौफ चोरों ने बनाया गुरुद्वारा साहिब के गुल्लक को निशाना, CCTV तलाश रही पुलिस

कहते हैं कि चोरों का भी ईमान-धर्म होता हैं लेकिन इसके उलट चोरों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-63 स्थित गुरुद्वारा साहिब के गुल्लक को अपना निशाना बनाया हैं और इसे लेकर फरार हो गए।मामला रविवार देर रात करीब एक बजे का है। अगली सुबह वारदात का पता लगने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सेक्टर-49 थाना पुलिस अज्ञात के खिलाफ चोरी की धाराओं में मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गुरुद्वारा प्रबंधन रूपिंदर सिंह ने बताया कि रोजाना की तरह रविवार देर रात गुरुद्वारा बंद कर दिया गया था। अगली सुबह पता चला कि किसी ने परिसर में रखे गुल्लक को चोरी कर लिया है। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर लिया है। बताया गया कि गुल्लक में हजारों की नगदी होने का अनुमान है। वहीं पुलिस वारदातस्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया है। ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

कब-कब गुरुद्वारा को चोरों ने बनाया निशाना

- सितंबर 2018 को सेक्टर-38 के गुरुद्वारा से करीब 40 हजार की नगदी और कंप्यूटर चोरी हुआ।
- फरवरी 2019 को औद्योगिक क्षेत्र फेज-2 गुरुद्वारा सिंह सभा से 70 हजार रुपयों से भरा गुल्लक चोरी।
- फरवरी 2021 को सेक्टर- 27 के रामगढ़िया भवन स्थित गुरुद्वारा से 70 हजार रुपये चोरी।

ये भी पढ़े :

# करनाल : कंटेनर पलटने से गई बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की जान, शव का हुआ पोस्टमार्टम

# देहरादून : एसटीएफ की कारवाई में पकड़ा गया हथियारों का तस्कर, मिला देसी असलाह व कारतूस

# पाकिस्तान : आतंकियों ने बनाया एनजीओ की गाड़ी को निशाना, चार महिलाओं की हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com