राहुल गांधी का नवा सवाल : किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों?
By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Dec 2017 12:35:17
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी ने कृषि ऋण माफ नहीं किया और उनकी फसलों की उचित कीमत भी नहीं दी। राहुल ने एक ट्वीट में कहा, "न ही आपने कृषि ऋण माफ किए हैं, और न ही किसानों को उनकी फसलों की उचित कीमत दिलाई है। किसानों को फसल बीमा राशि भी नहीं मिली और न ही आपने पानी के लिए ट्यूबवेल का इंतजाम किया।"
कांग्रेस नेता ने पूछा, "गब्बर सिंह टैक्स (वस्तु एवं सेवा कर) भी किसानों पर मार है। उनकी भूमि छीनकर आपने किसानों को बेरोजगार कर दिया है। प्रधानमंत्री साहब कृपया बताईए कि आप किसानों के साथ सौतेला व्यवहार क्यों कर रहे हैं?"
वही कल कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रणनीति के तहत आठवां प्रश्न पूछा था कि गुजरात में 39 फीसदी बच्चे कुपोषण का शिकार हैं और वह यह जानना चाहते हैं कि क्या यह राज्य में भाजपा सरकार की स्वास्थ्य सेवा नीति का 'चमत्कार' है?
बता दे, राहुल ने गुजरात विधानसभा चुनाव होने तक मोदी सर्कार से हर रोज एक सवाल पूछेंगे। इससे पहले राहुल गांधी बेरोजगारी, महिलाओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि को लेकर सवाल कर चुके हैं।