PM मोदी की सुरक्षा में तैनात था सब-इंस्पेक्टर, सहयोगी की सर्विस रिवाल्वर से खुद को मार ली गोली

By: Pinki Tue, 17 Sept 2019 11:53:16

PM मोदी की सुरक्षा में तैनात था सब-इंस्पेक्टर, सहयोगी की सर्विस रिवाल्वर से खुद को मार ली गोली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे है। अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर थे जहां उन्होंने अपनी मां से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ केवडिया में सरदार सरोवर बांध पर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया। पीएम मोदी के इस दौरे से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। केवडिया यात्रा के दौरान पीएम की सुरक्षा में तैनात गुजरात पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर ने अपने सहयोगी की सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले पुलिस उप निरीक्षक की पहचान एन.सी फिनाविया (29) के तौर पर की गई है। फिनाविया ने सुबह 10:30 बजे गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

यह घटना उस वक्त हुई जब मोदी केवडिया के दौरे के दौरान स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास के क्षेत्र में निर्मित पर्यटक सुविधाओं का जायजा ले रहे थे। अमरेली के पुलिस SP आर।डी ओजा ने बताया उप निरीक्षक नवसारी जिले में स्थानीय अपराध शाखा में तैनात थे और मंगलवार को केवडिया सर्किट हाउस के बाहर उन्हें प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए तैनात किया गया था।

फिनाविया ने अपने दोस्त एम.बी कोंकणी से हथियार के साथ तस्वीर लेने के लिए रिवाल्वर मांगी। लेकिन जैसे ही कोंकणी ने अपना रिवाल्वर फिनाविया को दिया, उसने सिर पर रखकर गोली मार ली। जिसके बाद फिनाविया की मौके पर ही मौत हो गई।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com