गुजरात :भारी बारिश के बाद नाडियाड में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों की मौत

By: Pinki Sat, 10 Aug 2019 08:03:32

गुजरात :भारी बारिश के बाद नाडियाड में 3 मंजिला इमारत गिरी, 4 लोगों की मौत

गुजरात में बारिश का कहर जारी है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह मकान जमींदोज हो रहे हैं। गुजरात के खेड़ा में शनिवार तड़के एक 3 मंजिला इमारत के गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इमारत में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। गुजरात के अहमदाबाद और राजकोट में रात से बारिश जारी है। गोधरा में भी बारिश के चलते रेलवे प्लेटफॉर्म पानी पानी हो चुका है। बता दे, यह हासदा खेड़ा के नादियाड़ा के प्रगतिनगर इलाके में हुआ है।

बताया जा रहा है कि इलाके में दोपहर से देर रात तक हुई जबरदस्त बारिश के कारण इलाका पानी-पानी हो गया। जिसके बाद मकान नींव में पानी के पहुंचने के कारण वह गिर गया। बता दें कि गुजरात में बारिश का कहर जारी है। गुजरात के नवागाम में सरदार सरोवर डैम ओवरफ्लो हो गया जिसके बाद डैम के 7 गेट खोल दिए गए। सरदार सरोवर डैम से 6 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। नर्मदा, भरुच और वडोदरा जिले के गांवों को अलर्ट जारी किया गया है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com