आ रहा है 75 रुपए का सिक्का, वजन होगा 35 ग्राम, जानिए इसकी खासियत
By: Priyanka Maheshwari Wed, 14 Nov 2018 4:01:40
केंद्र की मोदी सरकार ने मंगलवार को अंडमान निकोबार की राजधानी पोर्टब्लेयर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की ओर से पहली बार तिरंगा फहराने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपये का स्मारक सिक्का यानी कोमेमोरेटिव कॉइन जारी करने का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर 75 रुपये के सिक्के की खासियत के बारे में बात करे तो इसका वजन 35 ग्राम होगा और यह चार धातुओं से तैयार किया गया है, इसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा और 5-5 फीसदी निकल व जिंक धातु होगी। सिक्के के ऊपर सेल्युलर जेल के पीछे तिरंगे को सलामी देते नेताजी सुभाष चंद्र बोस का चित्र बना होगा। सिक्के पर देवनागरी और अंग्रेजी में ‘प्रथम ध्वजारोहण दिवस’ लिखा होगा।
आपको बता दें कि सुभाष चंद्र बोस ने पोर्ट ब्लेयर में 30 दिसंबर, 1943 को पहली बार तिरंगा फहराया था। 21 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहाराया था और बोस द्वारा गठित आजाद हिंद सरकार की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ पर स्मारक पट्टिका का अनावरण भी किया था।