जयपुर : कोरोना की स्थिति को देखते हुए फैसला, निजी अस्पतालों में कम किए गए 10 प्रतिशत कोविड बेड्स

By: Ankur Thu, 07 Jan 2021 11:58:33

जयपुर : कोरोना की स्थिति को देखते हुए फैसला, निजी अस्पतालों में कम किए गए 10 प्रतिशत कोविड बेड्स

राज्य में कोरोना के घटते केसों को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दो अहम फैसले लिए हैं। विभाग ने राज्य के निजी अस्पतालों में कोविड बेड्स का रिजर्व कोटा 10 प्रतिशत कम कर दिया हैं। इसके साथ ही जयपुर में ESIC मॉडल हॉस्पिटल को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल की श्रेणी से बाहर करते हुए उसमें सामान्य उपचार के लिए OPD और IPD अनुमति दे दी है।

आदेश के मुताबिक अब 100 बेड्स से ज्यादा क्षमता वाले निजी अस्पतालों में कोविड के लिए 40 की बजाय 30 प्रतिशत बेड्स रिजर्व रखने होंगे, जबकि 60 से 100 बेड्स की क्षमता वाले अस्पतालों में 30 की जगह 20 प्रतिशत बेड्स रिजर्व रखने होंगे। वहीं जयपुर के हसनपुरा स्थित ESIC मॉडल हॉस्पिटल में गुरुवार से सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी शुरू हो जाएगी। इस अस्पताल को चिकित्सा विभाग ने कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल की श्रेणी से हटा दिया हैं। इस अस्पताल को पिछले साल 8 सितंबर को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल घोषित किया था।

प्रदेश में मिले 436 नये मरीज

राजस्थान में कोरोना संक्रमित की बात करें तो बुधवार को पूरे प्रदेश में कुल 436 मरीज मिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा जयपुर में 72 हैं, जबकि जोधपुर में दूसरे सबसे अधिक 53 केस मिले हैं। इसके अलावा कोटा, उदयपुर में 33-33, डूंगरपुर 25, अजमेर 24, भीलवाड़ा 27, अलवर 19, चित्तौड़गढ़ 16, झालावाड़ 17, नागौर 21, राजसमंद 19 और सिरोही में 12 नये केस मिल हैं।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : कोरोना पड़ रहा कमजोर, बुधवार को सबसे ज्यादा जयपुर में मिले 72 नए संक्रमित

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com