Google ने प्ले स्टोर से हटाई यह फर्जी ऐप, ठगती थी लोगों से पैसे

By: Pinki Wed, 10 July 2019 09:17:40

Google ने प्ले स्टोर से हटाई यह फर्जी ऐप, ठगती थी लोगों से पैसे

Google ने 'Update for Samsung' नाम की फर्जी ऐप को प्ले स्टोर से हटा दिया है। ये ऐप दावा करती थी कि इसके ज़रिए फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन का अपडेट मिलेगा। इतना ही नहीं वह इसके लिए पैसे भी चार्ज करती थी। खबर के मुताबिक अब तक इस ऐप को करीब 1 करोड़ यूज़र्स ने डाउनलोड किया है, यहां उनसे क्रेडिट कार्ड की डीटेल मांगी जा रही थी।

samsung phone update,samsung phone,fake app,fake app on play store,play store apps,android system update,how to update android phone,android phone,news,news in hindi ,गूगल,फर्जी ऐप

जानकारी के मुताबिक ये ऐप ऐड दिखाने के साथ ही यूजर्स को 34.99 डॉलर (करीब 2,350 रुपये) में सैमसंग का फर्मवेयर डाउनलोड करने का ऑप्शन भी दे रही थी। इसके बाद पेमेंट के लिए गूगल प्ले सबस्क्रिप्शन से बिलिंग की बजाय यूज़र्स से क्रेडिट कार्ड डीटेल की मांग करता था। इतना ही नहीं, ऐसा कहा जा रहा है कि यह ऐप यूजर्स को 19.99 डॉलर (करीब 1,300 रुपये) में किसी भी सिम को अनलॉक करने का सहूलियत भी दे रहा था।

द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल (Google) ने एक बयान में कहा कि एक सेफ और सिक्योर एक्सपीरियंस देना हमारी प्राथमिकता है और हमारे गूगल प्ले डेवलपर की पॉलिसी ऐसे ऐप्स के खिलाफ है जो किसी भी नेटवर्क, डिवाइस या पर्सनल डेटा का गलत इस्तेमाल करते हैं।

गूगल (Google) का कहना है कि कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करने पर हम कार्रवाई करते हैं।' रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस ऐप के यूजर को ऐप में दिए गए 'डाउनलोड फर्मवेयर' सेक्शन में जाकर अपने लिए फर्मवेयर भी चुन का ऑप्शन मिलता है। इस ऐप के मेन स्क्रीन पर आने वाला का मुख्य कॉन्टेंट updato.com नाम की ब्लॉगिंग साइट को रेंडर करके आता है, जिसमें न्यूज के साथ ही एंड्रॉयड संबंधी जानकारियां दी जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com