भारत में शुरू हुई Google Pixel 4a की सेल, मिल रहा है इतना डिस्काउंट

By: Pinki Fri, 16 Oct 2020 10:46:35

भारत में शुरू हुई Google Pixel 4a की सेल, मिल रहा है इतना डिस्काउंट

Google Pixel 4a को भारत में ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन को गूगल ने पिछले हफ्ते ही लॉन्च किया है। Google Pixel 4a को भारत में 31,999 रुपये के प्राइस टैग पर उतारा गया है लेकिन अब इस पर लिमिटेड टाइम के लिए 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसे 29,999 रुपये के स्पेशल प्राइस पर खरीदा जा सकता है। SBI कार्ड यूजर्स को इसपर 10% का अडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है। नए डिजाइन में होल-पंच डिस्प्ले के अलावा इस स्मार्टफोन में रियर पैनल पर चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। गूगल की पिक्सल सीरीज के डिवाइसेज बेहतरीन कैमरा परफॉर्मेंस और स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस यूजर्स को देते हैं। फोन में HDR+ पोर्ट्रेट मोड और टॉप शॉट जैसे एडवांस्ड कैमरा (Camera) फीचर्स भी दिए गए हैं। यह फोन केवल ब्लैक कलर में आता है।

Specification

स्मार्टफोन में 5.81 इंच का फुल HD+ (1080x2340 Pixels) रेजॉलूशन वाला OLED Display दिया गया है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19।5:9 है। गूगल (Google) का यह डिवाइस क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 730G Processor) के साथ आता है और इसमें 6GB की LPDDR4x रैम दी गई है। इस फोन के रियर पैनल पर 12MP का कैमरा सेंसर मिलता है, जिसके साथ LED फ्लैश और OIS सपॉर्ट दिया गया है। 8MP सेल्फी कैमरा (Selfie Camera) वाले फोन में रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर (Fingerprint Scanner) दिया गया है।

ऐंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आने वाले Pixel 4a को Android 11 का अपडेट तो मिलेगा ही, गूगल के कई नए फीचर्स भी बाकियों से पहले मिलेंगे। फोन मे 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का ऑप्शन यूजर्स को नहीं मिलेगा। कनेक्टिविटी और चार्जिंग (Phone Charging) के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (USB Type C Port) दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए डिवाइस में 3,140mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com