गूगल दे रहा 10 करोड़ से ज्यादा की रकम कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

By: Pinki Fri, 22 Nov 2019 3:43:01

 गूगल दे रहा 10 करोड़ से ज्यादा की रकम कमाने का मौका, बस करना होगा ये काम

गूगल के पिक्सेल सीरीज़ के फोन में अगर को बग खोजता है तो उसको दस लाख डॉलर का इनाम दिया जाएगा। गूगल (Google) ने एंड्रॉयड बग बाउंटी रिवॉर्ड (Android Bug Bouty Reward) के तहत इस बात की घोषणा की है। इसके साथ ही गूगल ने ये भी कहा है कि अगर कोई एंड्रॉयड के कुछ खास प्रिव्यू वर्जन में भी कमी निकालता है तो उस रिसर्चर को भी 50 फीसदी अतिरिक्त बोनस दिया जाएगा। दोनों को मिलाकर इनाम की कुल राशि 15 लाख डॉलर यानी करीब 10 करोड़ 75 लाख रुपये हो जाएगी। यह इनाम पिक्सेल डिवाइस के M Chip को हैक करके दिखाने वाले को दिया जाएगा। गूगल का कहना है कि यह इनाम इसलिए दिया जा रहा है ताकि रिसर्चर्स फोन की खामी को खोज पाएं जिससे यूज़र्स को और बेहतर सर्विस दी जा सके।

बता दे, गूगल के पिछले साल लांच हुए पिक्सेल 3 और पिक्सेल 4 में M Chip को डाला गया है। यह एक सेपरेट चिप है जो कि फोन में सेंसिटिव डेटा और प्रोसेस जैसे वेरीफाइड बूट, ऑन डिवाइस डिस्क एनक्रिप्शन, लॉक स्क्रीन प्रोटेक्शन, सिक्योर ट्रांजेक्शन को परफॉर्म करता है।

दरअसल, जब गूगल ने पहली बार बग बाउंटी प्रोग्राम को एंड्रॉयड के लिए शुरू किया था तो इनाम के तौर पर 38 हज़ार डॉलर दिया गया था। सिक्योरिटी रिसर्चर ने इसी हफ्ते कहा था कि गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन का कैमरा आपकी जासूसी करता है। डीटेल एनालिसिस में पाया गया था कि कुछ एक्शंस को बदल करके अटैक करने वाले आपके कैमरा ऐप को कंट्रोल कर सकते हैं जिससे वे आपकी फोटो ले सकते हैं और वीडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बता दें कि ऐपल के आईफोन सिक्योर एलीमेंटा की तरह ही Titan Chip एक सिक्योरिटी चिप है जो कि एंड्रॉयड फोन को ऑन करते ही यह पता लगा लेती है कि कोई हैकर पिक्सेल डिवाइस पर किसी मैलवेयर को लोड करने की कोशिश कर रहा है।

ऐपल भी लगातार इस कोशिश में लगी हुई है कि रिसर्चर्स के जरिए वह फोन में मौजूद उन सभी खामियों का पता लगा ले जिसका फायदा उठाकर हैकर्स फोन को हैक कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com