आई अच्छी खबर, चीन में कोरोना वैक्सीन का 14 लोगों पर ट्रायल सफल

By: Pinki Sat, 04 Apr 2020 5:18:29

आई अच्छी खबर,  चीन में कोरोना वैक्सीन का 14 लोगों पर ट्रायल सफल

कोरोना वायरस (Coronavirus) से परेशान चीन ने 17 मार्च को कोविड-19 (Covid-19) के लिए बनाई गई वैक्सीन (Vaccine) का इंसानों पर परीक्षण शुरू किया था। अब इस परीक्षण के बेहद पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ रहे हैं। ये सारे परीक्षण चीन के वुहान शहर में शुरू किए गए थे। चीन ने इस परीक्षण को 108 लोगों पर किया था जिनमे से से 14 ने वैक्सीन की अवधि पूरी कर ली है और वे लोग 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहने के बाद अब अपने-अपने घर भेज दिए गए हैं। अब वो पूरी तरह से सुरक्षित और सेहतमंद हैं। साथ ही ये मेडिकल निगरानी में हैं। इस वैक्सीन को चीन में सबसे बड़ी बायो-वॉरफेयर साइंटिस्ट चेन वी और उनकी टीम ने बनाया है। जिन 108 लोगों पर परीक्षण किया जा रहा था। ये सभी लोग 18 साल से लेकर 60 साल तक की उम्र के हैं। चेन वी ने बताया कि हमारा पहला ट्रायल लगभग सफल है। हमें जैसी ही इसकी ताकत का पता चलता है, हम इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समझौते करके दुनिया भर को देंगे। हम चाहते हैं कि कोरोना वायरस का इलाज पूरी दुनिया तक पहुंचे।

coronavirus,corona virus,china,coronavirus vaccine,corona virus updates,coronavirus news,coronavirus outbreak,world news,china news ,कोरोना वायरस,चीन

कैसे किया परीक्षण

परीक्षण के लिए सबसे पहले इन लोगों को तीन समूहों में बांटा गया था। तीनों समूहों के लोगों को वैक्सीन की अलग-अलग मात्रा दी गई थी। इन सभी 108 लोगों को वुहान स्पेशल सर्विस हेल्थ सेंटर में क्वारनटीन किया गया है। इन सभी लोगों को अलग-अलग दिन वैक्सीन दी गई है, इसलिए सभी लोगों को क्वारनटीन पीरियड पूरा होने तक वहीं रहना है। यानी ये सभी लोग अगले कुछ हफ्तों में अपने-अपने घर जा सकेंगे।

coronavirus,corona virus,china,coronavirus vaccine,corona virus updates,coronavirus news,coronavirus outbreak,world news,china news ,कोरोना वायरस,चीन

जिन 14 लोगों को घर भेजा गया है। अब यह लोग छह महीने तक मेडिकल निगरानी में रहेंगे। हर दिन उनका मेडिकल टेस्ट किया जाएगा। इन 6 महीनों में यह देखा जाएगा कि अगर इन्हें कोरोना वायरस संक्रमण होता है तो इनका शरीर कैसी प्रतिक्रिया देता है। जैसे ही उनके शरीर में कोरोना वायरस से लड़ने की क्षमता विकसित हो जाएगी यानी उनके शरीर में एंटीबॉडी बन जाएगा, उनके खून का सैंपल लेकर वैक्सीन को बाजार में उतार दिया जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com