इस पीली धातु में पैसा लगाने का सुनहरा मौका, दिवाली पर बरसेगा धन

By: Pinki Thu, 19 Sept 2019 7:56:33

इस पीली धातु में पैसा लगाने का सुनहरा मौका, दिवाली पर बरसेगा धन

एक तरफ जहां देश की अर्थव्यवस्था में नरमी बनी हुई है, शेयर बाजार भी टूट रहे है प्रॉपर्टी का बाजार ठंडा पड़ा है वही इस समय निवेशक यह सोच रहे है की पैसा कहा लगाए, तो वर्तमान समय में सोना (Gold Investment) एक ऐसा आप्शन लग रहा है जिसमें निवेशक अभी पैसा लगाए तो दिवाली तक अच्छा रिटर्न मिल सकता है। विश्लेषकों का मानना है कि सोने में तेजी अभी जारी रहेगी और दिवाली तक इसकी कीमत नया रिकॉर्ड बना सकती है। हालाकि अभी तीन दिनों से सोने में गिरावट दर्ज की गई लेकिन यह सुनहरा मौका है इसमें पैसा लगाने का।

सस्ता हुआ सोना

गुरुवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना का भाव 269 रुपये गिरकर 37,580 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। बीते तीन दिनों में सोने के दाम में कुल 635 रुपये की गिरावट आई है। बुधवार को सोना 215 रुपये सस्ता हुआ था और मंगलवार को सोने का भाव 150 रुपये गिरा था। डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से सोने के भाव में गिरावट आई है। इस संदर्भ में विश्लेषकों का कहना है कि मुनाफावसूली से प्रमुख तौर पर सोना वायदा भाव में गिरावट रही। इसके साथ ही अमेरिका की नीतिगत ब्याज दरों में कटौती से भी सोना और चांदी के वैश्विक भाव में गिरावट आई है।

15-18 प्रतिशत का रिटर्न

इस कैलेंडर वर्ष में सोने ने निवेशकों को 15-18 प्रतिशत लाभ दे चुका है जबकि 2018 में इसमें निवेश का प्रतिफल करीब 6 प्रतिशत था। गत 31 दिसंबर को दिल्ली में सोने का भाव 32,270 रुपये प्रति दस ग्राम था जो आज 37,580 पर चल रहा है। इस तरह बहुमूल्य धातुओं ने निवेशकों को उम्मीद से बेहतर रिटर्न दिया है।

अभी बढ़ेंगी कीमतें

विश्लेषकों का मानना कि इस साल के अंत तक सोना 41,500 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को पार कर सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट सोने की कीमतों में तेजी की एक प्रमुख वजह है। डॉलर के मुकाबले रुपया 72 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर रहता है तो सोना अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1,580 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। हालांकि, इसके बाद इसमें गिरावट की सम्भावना है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com