उत्तरप्रदेश : मॉडलिंग के विरोध में थे ससुराल वाले, सपना पूरा ना होने पर लगाईं फांसी, पति करता था पिटाई

By: Ankur Sat, 12 Sept 2020 7:36:07

उत्तरप्रदेश : मॉडलिंग के विरोध में थे ससुराल वाले, सपना पूरा ना होने पर लगाईं फांसी, पति करता था पिटाई

हर कोई अपने जीवन में सपने संजोता हैं और उन्हें पूरा करने की कामना करता हैं। जब ये सपने टूटते हैं तो निराशा तो होती ही हैं। लेकिन वाराणसी के भेलूपुर थाना के बड़ी गैबी में रहने वाली एक युवती का जब सपना टूटा तो उसने फांसी लगा ली। परिजनों के अनुसार युवती मॉडलिंग के लिए मुंबई जाना चाहती थी लेकिन उसके पति और ससुराल के लोगों को यह सब पसंद नहीं था। अपने सपने को पूरा न कर पाने से दुखी होकर युवती ने जान दे दी। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

नई दिल्ली के मोहम्मद आफताब से बड़ी गैबी की पूजा सेठ (27) ने प्रेम विवाह किया था। पूजा की मां किरण का आरोप है कि जब मोहम्मद आफताब की मां वाराणसी आई, तभी मामला बिगड़ गया। हालांकि पूजा ससुराल और मायके दोनों में ही बराबर समन्वय बनाकर रहती थी।

पूजा बीते मार्च महीने में मुंबई अपने परिचित मित्र ईशान सिंह के पास एक्टिंग सीखने गई थी। कोरोना काल शुरू होने के बाद वह जून महीने में अपने घर वापस आ गई थी। पति से कुछ दिनों बाद मुंबई दोबारा जाने के लिए जिद करने लगी तो उसका पति शराब पीकर उसे मारने-पीटने लगा। वहीं मॉडलिंग के सपने को पूरा करने के लिए पूजा जब जिद पर अड़ गई तो वह अपने पति से तलाक की बात भी करने लगी। परिजनों के अनुसार पूजा की एक्टिंग करने की बात ससुराल वालों को बुरी लगती थी।

ये भी पढ़े :

# सरेराह पति के साथ जा रही महिला को उठाकर किया दुष्कर्म, मिन्नत कर छूटी बदमाशों के चंगुल से

# सुशांत केस / ड्रग्स पेडलर्स के ठिकाने पर NCB की छापेमारी, 7 गिरफ्तार

# पानीपत / युवक का आरोप - 786 लिखा टैटू देख काट दिया मेरा हाथ

# बड़ी सफलता / कोरोना की देसी वैक्सीन 'Covaxin' ने बंदरों में किया वायरस का सफाया

# रिया चक्रवर्ती को जेल में नहीं आ रही नींद, ऐसे काट रही है रातें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com